Advertisement
16 October 2018

पंद्रह दिन में माफी मांगें विजय रूपाणी वरना करूंगा मानहानि का केस: गोहिल

ANI

गुजरात में उत्तर भारतीयों के खिलाफ हुई हिंसा के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। बता दें कि रुपाणी ने कहा था कि हिंसा के पीछे बिहार कांग्रेस के प्रभारी का हाथ है। 

'पंद्रह दिन में माफी मांगें गुजरात के सीएम'

गोहिल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के खिलाफ आपराधिक और मानहानि का मुकदमा करूंगा। गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमला भाजपा की सोची समझी साजिश थी। उन्होंने (रूपाणी) बगैर किसी तथ्य और सबूत के कल कहा कि यह मेरी साजिश थी। वह पंद्रह दिन में माफी मांगें वरना कानूनी कार्रवाई करूंगा।'

Advertisement

क्‍या है मामला

गुजरात में एक बच्‍ची से हुए दुष्‍कर्म में बिहार के एक युवक का नाम सामने आने आया। इसके बाद वहां के लोगों में बिहार और यूपी के लोगों के प्रति गुस्‍सा भड़क गया। कुछ नेता और स्‍थानीय लोग सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में राज्‍य में बाहर से आए श्रमिकों को धमकाते दिखे। इसके बाद वहां हिंसा शुरू हो गई।

उत्तर भारतीयों के साथ हुई हिंसा

लोगों ने बिहार और यूपी के लोगों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस मुद्दे पर फिर सियासत शुरू हो गई। भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले को कांग्रेस नेता अल्‍पेश ठाकोर ने तूल दिया। इधर कांग्रेस वालों का कहना है कि भाजना ने स्‍थानीय लोगों को नौकरी में तवज्‍जों देने की बात कर यह मामला भड़काया है। इसके बाद से यह मामला लगातार सियासत के केंद्र में है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gujarat CM, Vijay Rupani, bihar, shakti sinh gohil, congress
OUTLOOK 16 October, 2018
Advertisement