Advertisement
15 July 2018

गठबंधन का जहर पी रहा हूं, दो घंटे में छोड़ सकता हूं मुख्यमंत्री पद: कुमारस्वामी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के ताजा बयान ने सबको चौंका दिया है। उन्होंने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हालांकि उनके पार्टी के लोग इस बात से खुश हैं कि उनके अन्ना या थम्मा (भाई) सीएम बने हैं लेकिन वह वर्तमान हालात से खुश नहीं हैं। कुमारस्वामी ने कहा कि वे किसी को बताए बिना अपने दर्द को जब्त कर रहे हैं, जो जहर से कम नहीं है। बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन की सरकार चल रही है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, जेडीएस की तरफ से उनके मुख्यमंत्री बनने की खुशी में आयोजित किए गए कार्यक्रम में कुमारस्वामी ने गुलदस्ते को भी स्वीकार नहीं किया। उन्होंने कहा, मैं किसी को बताए बिना अपने दर्द को जब्त कर रहा हूं, जो जहर से कम नहीं है। कुछ भी चल रहा है उससे वह खुश नहीं हैं।

कुमारस्वामी ने कहा कि कोई नहीं जानता कि कर्ज माफी के लिए अधिकारियों को मनाने के लिए मुझे कितनी मशक्कत करनी पड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब वे अन्ना भाग्य स्कीम  में 5 किलो चावल की जगह 7 किलो चाहते हैं। वे इसके लिए कहां से 2500 करोड़ रुपये लेकर आएं?

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, “ टैक्स लगाने के लिए मेरी आलोचना हो रही है। इन सबके बावजूद मीडिया कह रही है कि मेरी लोन माफी स्कीम में स्पष्टता नहीं है। अगर मैं चाहूं तो 2 घंटों के भीतर सीएम का पद छोड़ दूं।” हालांकि उन्होंने यह भी कहा, “ईश्वर ने मुझे यह शक्ति (मुख्यमंत्री पद) दी है। वह तय करेंगे कि मुझे कितने दिन रहना है।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Im not happy, swallowing poison, Congress-JDS, coalition govt, HD Kumaraswamy
OUTLOOK 15 July, 2018
Advertisement