पिछड़ों ने केशव मौर्य के लिए किया था वोट लेकिन सीएम बन गए योगीः ओपी राजभर
उत्तर प्रदेश के मंत्री और भाजपा की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर फिर हमला करते हुए कहा, 'उत्तर प्रदेश के चुनावों में पिछड़ों ने काफी संख्या में भाजपा को वोट दिया था क्योंकि तब माना जा रहा था कि केशव प्रसाद मौर्य सीएम बनेंगे लेकिन बन गए योगी। इससे मतदाता परेशान हुए। यह कड़वा सच है।'
कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने गोरखपुर, फूलपुर, कैराना और नूरपुर उपचुनाव में हार के लिए योगी को जिम्मेदार ठहराया। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, '2017 का विधानसभा चुनाव केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में लड़ा गया था। उस दौरान सैनी, कुशवाहा, मौर्या समेत तमाम पिछड़ी जातियों में मौर्य को सीएम बनाने के लिए वोट किया गया लेकिन एेन मौके पर योगी बन गए।' हालांकि उन्होंने मौर्य को मुख्यमंत्री बनाना या ना बनाना भाजपा का निजी मामला बताया। उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार में पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को टॉप टू बॉटम कहीं कोई सही प्रतिनिधित्व नहीं है और इससे पिछड़ों में गुस्सा है।'
पिछले दिनों बलिया में एक कार्यक्रम के दौरान ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि सरकार द्वारा लोकहित की योजनाओं का प्रचार ना कर पाने के कारण उपचुनाव में उसकी हार हुई है।
हाल के कैराना संसदीय सीट और नूरपुर विधानसभा के उपचुनावों में भाजपा हार गई। कैराना में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की उम्मीदवार तबुस्सम हसन ने भाजपा को 44618 मतों के अंतर से हराया जबकि नूरपुर में सपा के नईमुल हसन 5662 मतों के अंतर से सीट जीती। कैराना में रालोद को कांग्रेस, सपा और बसपा ने समर्थन दिया था।