असम में राहुल गांधी ने कहा- राज्य मं सरकार बनी तो नहीं लागू होगा CAA
असम में डिब्रुगढ़ के पानीटोला की एक जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को असम में कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो हम गारंटी देते हैं कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लागू नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि असम में उनकी सरकार 5 लाख लोगों को रोजगार देगी। साथ ही वादा किया कि सत्ता मिलने पर 200 यूनिट बिजली मुफ्त में देंगे.. हर गृहणी को 2,000 रुपये देंगे। हमने अपना घोषणापत्र असम की जनता से बात करके बनाया है, बंद कमरों में नहीं बनाया है।
असम के दो दिवसीय दौरे पर एक जनसभा में राहुल ने कहा कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो यहां सीएए लागू नहीं होग। उन्होंने कहा कि एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ा कर, सबको बांटा जा रहा है। देश के विकास के लिए शांति जरूरी है।
राहुल ने कहा कि बेरोजगारी बढ़ रही है और साथ ही नफरत भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जो सपना देखना चाहते हैं, सपना पूरा करना चाहते हैं उसे नहीं कर पाएंगे।राहुल असम के चाय बागान में काम करने वाले मजदूरों से भी मिलने पहुंचे।