Advertisement
10 July 2022

नुपूर शर्मा मामले में सीएम केसीआर ने जज को किया सैल्यूट, रुपये की गिरती कीमत पर केंद्र को घेरा, कहा- मोदी सरकार को तानाशाही में भरोसा

ANI

तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव  ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि  भारत में "अघोषित आपातकाल" है। निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट की कड़े शब्दों में टिप्पणियों का उल्लेख करते हुए केसीआर ने कहा कि मैं जस्टिस परदीवाला और जस्टिस सूर्यकांत को सैल्यूट करता हूं। कृपया भारत को इन बुराइयों से बचाने के लिए वही भावना रखें। न्यायपालिका को देश को इन गद्दारों, दानवों और तानाशाहों से बचाना है। कर्नाटक हाईकोर्ट के जज को बीजेपी धमका रही है।

सीआर ने पीएम मोदी पर तानाशाही के आरोप भी लगाए। सीएम केसीआर ने कहा कि इस समय रुपये का मूल्य इतना कम हो गया है। इस समय एक डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य करीब 80 हो गया है। इतिहास में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ।

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए केसीआर ने कहा कि 'किसी भी प्रधानमंत्री के समय में इतना रुपया नहीं गिरा जितना मोदी के समय में गिरा है..क्या कारण है? यही जवाब हम मांग रहे थे लेकिन आपने क्यों नहीं दिया जवाब? तेलंगाना मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी की सरकार लोकशाही को नहीं मानती बल्कि तानाशाही को मानती हैं। सीएम ने कहा, "इंदिरा गांधी के लिए धन्यवाद, वह आपातकाल घोषित करने के लिए काफी साहसी थीं। यह एक प्रत्यक्ष, घोषित आपातकाल था, लेकिन आज भारत में एक अघोषित आपातकाल है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 10 July, 2022
Advertisement