Advertisement
28 February 2025

‘विपक्ष में बैठने लायक भी नहीं रह जाएगी राजद’, तेजस्वी यादव के दावे पर जदयू का पलटवार

जनता दल (यूनाईटेड) ने बिहार में राजग मुक्त सरकार बनाने के दावे के लिए शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधा और दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को इतनी सीट भी नहीं मिलेगी कि वह नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी हासिल कर सके।

जद (यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बयान में कहा कि बिहार की जनता पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के ‘जंगलराज’ को याद कर अभी भी सिहर उठती है जब दिनदहाड़े लोगों की हत्याएं होती थी और फिरौती के लिए लोगों का अपहरण होता था।

जदयू नेता ने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल के दौरान बदहाल हुए बिहार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवारने का काम किया है। राजद को आगामी विधानसभा चुनाव में इतनी सीटें भी नहीं मिलेंगी, जिससे तेजस्वी यादव विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बन सकें।

Advertisement

 

बता दें कि तेजस्वी ने पिछले दिनों दावा किया था कि बिहार की जनता 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) मुक्त सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार हमारे बुजुर्ग हैं, इसलिए हम आदर-सम्मान करते हैं। लेकिन, अब वह बिहार चलाने लायक नहीं रह गए हैं। वह योग्य नहीं रह गए… थके हुए हैं। उनके पास बिहार के लिए ना कोई दृष्टिकोण है और ना ही कोई खाका।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Upcoming elections, RJD, Enough seats, Leader of Opposition, JD (U)
OUTLOOK 28 February, 2025
Advertisement