शह मात के खेल में उलझे सूरमा, छोटी बहू अपर्णा को नहीं मिला सपा से टिकट
लोकसभा चुनावों को लेकर उत्तर प्रदेश में पहले चरण से ही राजनीतिक दल कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहते जिसके चलते वह फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। यूपी में सपा एक-एक, दो-दो सीट पर उम्मीदवारी तय कर रही है तो छोटी बहू अपर्णा यादव को टिकट दिलाने की मुलायम सिंह यादव की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है। वहीं, यूपी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के दौरे को लेकर भी संशय बना हुआ है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को पूर्वांचल का प्रभारी बनाए जाने के बाद पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों में जान सी आ गई थी। नया जोश, उत्साह और कुछ कर गुजरने की ललक से लबरेज कांग्रेसियों को उम्मीद थी कि सालों से रसातल में गई पार्टी के अब ‘अच्छे दिन आने वाले’ हैं। इसीलिए प्रियंका गांधी के पहले दौरे पर लोग उमड़ पड़े और प्रियंका गांधी ने भी एक-एक कार्यकर्ता से मुलाकात कर सभी का दिल जीत लिया।
प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर फिर संशय
इसके बाद प्रियंका गांधी के यूपी आने के उनके तीन बार कार्यक्रम बने, लेकिन किन्हीं कारणों से सभी कार्यक्रम निरस्त हो गए। चौथे दौरे को लेकर फिर संशय कायम हो गया है। माना जा रहा है कि होली के कारण उनके कार्यक्रम में फिर बदलाव हो सकता है। इस बारे में पार्टी के एमएलसी दीपक सिंह ने बताया कि प्रियंका गांधी का कार्यक्रम रद नहीं हुआ है। कुछ संशोधन हो सकता है। अभी आधिकारिक रूप से कोई सूचना नहीं है। चुनाव में पूरे प्रदेश का एक-एक कार्यकर्ता अपने जी जान से लगा है।
बसपा ने नहीं की अभी उम्मीदवारों की घोषणा
सपा-बसपा गठबंधन में अभी तक बसपा ने आधिकारिक रूप से प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, लेकिन 38 सीटों में 34 पर प्रभारियों की घोषणा कर दी है। माना जा रहा है कि इन्हीं में से ज्यादातर प्रभारियों को टिकट भी दिया जा सकता है। गठबंधन के तहत संयुक्त रैलियों के लिए दिन, समय और स्थान तय कर दिया गया है और 11 रैलियों को अखिलेश-मायावती संयुक्त रूप से सम्बोधित करेंगे।
सपा टुकड़ों में बांट रही है टिकट
वहीं, सपा टुकड़ों में टिकट बांट रही है। पहली सूची में छह, दूसरी में तीन, तीसरी में दो, चौथी में चार, पांचवीं में एक उम्मीदवार के नामों की घोषणा की गई है। सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को तगड़ा झटका लगा है। वह छोटी बहू अपर्णा यादव को संभल से टिकट दिलाना चाह रहे थे, लेकिन एक बार फिर अखिलेश यादव ने पिता मुलायम को दांव देते हुए संभल से शफीकुर रहमान को टिकट दे दिया है। माना जा रहा है कि परिवार में एक बार फिर घमासान हो सकता है।
ये हैं बसपा की 34 सीटों के प्रभारी
1-सहारनपुर हाजी फ़ज़लुर्रह्मान
2-बिजनौर इकबाल ठेकेदार
3-मेरठ हाजी याकूब कुरैशी
4-धौरहरा अरशद इलियास सिद्दीकी
5-डुमरियागंज आफताब आलम
6-गाजीपुर अफ़ज़ाल अंसारी
7-भदोही रंगनाथ मिश्र
8-संतकबीरनगर भीष्म शंकर उर्फ़ कुशल तिवारी
9-कैसरगंज संतोष तिवारी
10-अम्बेडकरनगर राकेश पांडेय
11-सीतापुर नकुल दुबे
12-प्रतापगढ़ अशोक त्रिपाठी
13-फतेहपुर सीकरी सीमा उपाध्याय
14-आगरा (सु) मनोज सोनी
15- (सु) मिश्रिख डॉ नीलू सत्यार्थी
16-(सु) मोहनलालगंज सीएल वर्मा
17- (सु) बांसगांव दूधराम
18- (सु) नगीना गिरीश चन्द्र जाटव
19- (सु) बुलन्दशहर योगेश वर्मा
20- (सु) शाहजहांपुर अमर चन्द्र जौहर
21-(सु) जालौन अजय सिंह पंकज
22- (सु) लालगंज घूराराम
23- घोसी अतुल राय
24-गौतमबुद्धनगर सतबीर नागर
25-अमरोहा मलूक नागर
26-अलीगढ अजीत बालियान
27-फर्रुखाबाद मनोज अग्रवाल
28-हमीरपुर संजय कुमार साहू
29-देवरिया विनोद जायसवाल
30-सुल्तानपुर चन्द्रभद्र सिंह
31-सलेमपुर आरएस कुशवाहा
32-अकबरपुर निशा सचान
33-फतेहपुर सुखदेव प्रसाद वर्मा
34-बस्ती राम प्रसाद चौधरी
कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी
1 – रायबरेली सोनिया गांधी
2 --अमेठी राहुल गांधी
3 -- सहारनपुर इमरान मसूद
4 - बदायूं सलीम शेरवानी
5- धौरहरा जितिन प्रसाद
6- उन्नाव अनु टण्डन
7- फर्रुखाबाद सलमान खुर्शीद
8--अकबरपुर कानपुर देहात (सुरक्षित) राजाराम पाल
9-- जालौन (सुरक्षित) बृजलाल खाबरी
10--फैज़ाबाद निर्मल खत्री
11--कुशीनगर आरपीएन सिंह
12 --नगीना (सुरक्षित) ओमवती
13 - मुरादाबाद राज बब्बर
14-- खीरी ज़फर अली नकवी
15-- सीतापुर क़ैसर जहां
16-- बहराइच (सुरक्षित) सावित्री बाई फुले
17-- सन्तकबीरनगर परवेज़ खां
18-- बांसगांव (सुरक्षित) कुश सौरभ
19--लालगंज (सुरक्षित) पंकज मोहन सोनकर
20- मिर्ज़ापुर ललितेश पति त्रिपाठी
21-- रॉबर्ट्सगंज (सुरक्षित) भगवती प्रसाद चौधरी
22-- बाराबंकी (सुरक्षित) तनुज पूनिया
सपा के घोषित प्रत्याशी
1– मैनपुरी मुलायम सिंह यादव
2-- बदायूं धर्मेंद्र यादव
3-- फिरोजाबाद अक्षय यादव
4- कन्नौज डिम्पल यादव
5- बहराइच शब्बीर वाल्मिकी
6-- इटावा कमलेश कठेरिया
7-- रॉबर्ट्सगंज भाई लाल कोल
8-- हाथरस रामजी लाल सुमन
9-- मिर्ज़ापुर राजेन्द्र एस बिंद
10-- गोंडा विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह
11-- कैराना तबस्सुम हसन
12-- संभल शफीकुर्रहमान बर्क
13--बाराबंकी रामसागर रावत
14-हरदोई उषा वर्मा
15-खीरी पूर्वी वर्मा
16-गाजियाबाद सुरेंद्र कुमार उर्फ मुन्नी शर्मा
इन तारीखों में होंगी सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की रैलियां
7 अप्रैल- देवबंद
13 अप्रैल- बदायूं
16 अप्रैल- आगरा
19 अप्रैल- मैनपुरी
20 अप्रैल- रामपुर, फिरोजाबाद
25 अप्रैल- कन्नौज
1 मई- फैजाबाद
8 मई- आजमगढ़
13 मई- गोरखपुर
16 मई- वाराणसी