'मोदी मेड डिजास्टर': जीडीपी से लेकर घुसपैठ तक राहुल गांधी ने छह मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा
कोरोना वायरस के कारण जीडीपी में आई ऐतिहासिक गिरावट के बाद मोदी सरकार पर कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपदाओं के कारण भारत को परेशानी हो रही है। जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट और लद्दाख में चीन के साथ लगातार बने हुए तनाव के बीच राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। बुधवार को एक ट्वीट कर राहुल ने छह मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने ट्वीट में कहा कि 'देश 'मोदी मेड डिजास्टर्स' के चलते कराह रहा है।'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारत मोदी मेड डिज़ास्टर्स के चलते कराह रहा है। जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट- 23.9%, 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी, 12 करोड़ नौकरियां खत्म, केंद्र राज्यों को जीएसटी मुआवजा नहीं दे रहा, दुनिया में सबसे ज्यादा नए कोविड केस और मौतें भारत में हो रही हैं। हमारी सीमाओं पर विदेशी घुसपैठ हो रही है।
जीडीपी में 23.9 फीसदी की गिरावट
गौरतलब है कि कोरोना संकट की वजह से अप्रैल से जून की इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 23.9 फीसदी की ऐतिहासिक गिरावट आई है। कोरोना संकट की वजह से जीडीपी में गिरावट की आशंका कई विश्लेषकों ने जताई थी लेकिन सोमवार को जो आंकड़ा आया, वो उससे भी ज्यादा था। अर्थव्यवस्था की हालत पहले से ही संकटग्रस्त थी लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाया गया देशव्यापी लॉकडउन और विनाशकारी साबित हुआ। कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से मांग और निवेश में भारी कमी आई।
हालांकि, जीडीपी आंकड़ों पर मुख्य आर्थिक सलाहकार के. सुब्रमण्यम ने कहा कि जीडीपी में पहली तिमाही की गिरावट उम्मीद के अनुरूप है। उन्होंने कहा, 'अप्रैल से जून वाली तिमाही में पूरा देश लॉकडाउन में रहा था, और उस दौरान अधिकतर बड़ी आर्थिक गतिविधियां प्रतिबंधित रहीं... इसलिए, जीडीपी में गिरावट का यह रुझान उम्मीदों के अनुरूप ही है।'