Advertisement
28 July 2025

भारत को किसी भी क्षेत्र में पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं करनी चाहिए: एशिया कप मैच पर टीएमसी

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को कहा कि भारत को किसी भी क्षेत्र में पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं करनी चाहिए और उस देश के साथ बातचीत केवल युद्ध के मैदान में होनी चाहिए।

तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सांसद ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दशकों से पाकिस्तान ने आतंक का निर्यात किया है, भारत को लहूलुहान किया है, जिससे भारतीय जीवन और परिवारों को अपूरणीय क्षति हुई है।

उन्होंने पोस्ट में कहा, "भारत को किसी भी क्षेत्र में पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं करनी चाहिए। पाकिस्तान के साथ हमारी बातचीत केवल युद्ध के मैदान में होनी चाहिए, और जीतने लायक एकमात्र पुरस्कार पाकिस्तान के कब्जे वाला जम्मू और कश्मीर है।"

Advertisement

बनर्जी ने कहा, "दशकों से पाकिस्तान ने आतंकवाद का निर्यात किया है, भारतीय जीवन और परिवारों को अपूरणीय क्षति पहुंचाकर हमारे देश को लहूलुहान किया है। और फिर भी, हम समय-समय पर राजनीति को खेल से दूर रखने की मांग सुनते हैं। नहीं! इसे रोकना होगा।"

टीएमसी सांसद ने कहा कि जब कोई देश छद्म युद्ध छेड़ता है, तो कोई तटस्थ ज़मीन नहीं बचती। उन्होंने कहा, "हमारे शहीदों का खून धोने लायक कोई क्रिकेट पिच नहीं है।"

उन्होंने पोस्ट में कहा, "हमारा तिरंगा बल्ले और गेंद की वजह से नहीं, बल्कि हमारे सशस्त्र बलों के बेजोड़ साहस और वीरता की वजह से ऊंचा फहराता है। हम अपने क्रिकेटरों का सम्मान करते हैं और मैं इस खेल का गहरा सम्मान करता हूं। लेकिन एक राष्ट्र के रूप में, हम अपने सैनिकों का सम्मान करते हैं। वे जो स्टेडियम में हमारे उत्साहवर्धन के दौरान पहरा देते हैं, वे जो दूसरों के खेलते समय खून बहाते हैं।"

बनर्जी ने यह भी कहा, "जो देश हमारी सीमाओं पर गोलियां चलाता है, उससे हाथ मिलाना कूटनीति नहीं - यह खूनी विश्वासघात है।" 

उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य मनोरंजन नहीं, न्याय होना चाहिए। अगर पाकिस्तान से मुकाबला करना है, तो वह नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हो और पाकिस्तान के कब्जे वाला जम्मू-कश्मीर ही हमारी एकमात्र ट्रॉफी हो।"

उन्होंने कहा, "इससे कम कुछ भी हमारे शहीदों का अपमान और पहलगाम के पीड़ितों के साथ अन्याय और विश्वासघात है। बस।"

गौरतलब है कि सितंबर में यूएई में होने वाले एशिया कप का शेड्यूल सामने आने के बाद से बीसीसीआई की आलोचना हो रही है। क्योंकि इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच संभवतः तीन मुकाबले खेले जा सकते हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत पाक के बीच तनाव है। ऐसे में मुकाबलों को लेकर लोगों में खासा रोष है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India vs Pakistan, asia cup match, abhishek banarjee, trinmool Congress party
OUTLOOK 28 July, 2025
Advertisement