Advertisement
04 May 2018

एएमयू में तनाव के बीच इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में जिन्ना की तस्वीर को लेकर मचे विवाद के बीच विश्वविद्यालय परिसर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है और धारा 144 लागू कर दिया गया है।
दरअसल, जिन्ना की तस्वीर को लेकर हुए तनाव को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। अब छात्र पुलिसिया कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। इस बीच छात्रों ने जिन्ना की तस्वीर हटाने से मना कर दिया है। तनाव को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। 
इस तरह शुरू हुआ था विवाद
भाजपा सांसद सतीश गौतम ने एएमयू के कुलपति से छात्रसंघ हॉल में लगी जिन्ना की तस्वीर हटाने की मांग की थी। जिसके बाद इस मामले पर राजनीति शुरू हो गई। इसके बाद हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जिन्ना की तस्वीर हटाने की मांग करते हुए एएमयू के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। 
इधर विश्वविद्यालय छात्रसंघ ने आरोप लगाया कि हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई और बिना केस दर्ज किए उन्हें छोड़ दिया। छात्रसंघ पदाधिकारी कार्रवाई की मांग कोल लेकर थाने पहुंचे और विरोध किया। जिसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया और इसमें लगभग 15 छात्र घायल हो गए।
मौर्य ने बताया देश का दुश्मन
 
यूपी के डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगे बढ़ाते हुए उन्हें 'राष्ट्र का दुश्मन' करार दिया है। मौर्य ने कहा, 'मोहम्मद अली जिन्ना राष्ट्र के दुश्मन थे। देश में किसी भी व्यक्ति के दिल में ऐसे दुश्मन के लिए कभी जगह नहीं रही और न रहेगी।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jinnah, enemy, nation, keshav, maurya, Aligarh, muslim yniversitya
OUTLOOK 04 May, 2018
Advertisement