Advertisement
18 August 2021

'BJP की जन आशीर्वाद यात्रा कोरोना की तीसरी लहर का निमंत्रण', राउत के बयान पर भाजपा- सभी कार्यक्रम सामाजिक दूरी के साथ

File Photo

बीजेपी के 43 नए केंद्रीय मंत्रियों की ओर से जनता तक पहुंच बनाने के लिए 16 अगस्‍त से 20 अगस्‍त तक जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की गई है। वहीं, दूसरी तरफ तीसरी लहर के आने के संकेत मिल रहे हैं।

अब इस जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर शिवसेना के प्रवक्‍ता संजय राउत  ने बीजेपी पर निशाना साधा है। संजय राउत ने कहा है कि बीजेपी की ओर से शुरू की गई जन आशीर्वाद यात्रा कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को बुलावा दे सकती है। 

राउत ने बुधवार को कहा, 'बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा कोरोना की तीसरी लहर का निमंत्रण है। अब इस पर भाजपा की तरफ से बयान आया है। भाजपा ने सफाई देते हुए कहा है कि सभी कार्यक्रम सामाजिक दूरी और कोरोना नियमों का पालन करते हुए किया जा रहा है।

Advertisement

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने शिवसेना नेता संजय राउत के बयान 'बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा तीसरी लहर का निमंत्रण' पर सफाई देते हुए और शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा है, "सारे कार्यक्रम सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए किए जा रहे हैं और जो ये कह रहे वो पहले खुद अपने गिरेबान में झांकें फिर दूसरे पर उंगली उठाए।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP, Sanjay Raut, Third Wave, Covid-19, Coronavirus, बीजेपी, संजय राउत, कोरोना वायरस
OUTLOOK 18 August, 2021
Advertisement