Advertisement
21 October 2017

राहुल पर स्मृति का तंज, लगे रहो भाई गुजरात फिर भी हारोगे

google

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाधी पर तीखा कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि लगे रहो भाई गुजरात फिर भी हारोगे। दरअसल राहुल गांधी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह को लेकर एक ट्वीट किया था। उन्होंने इस ट्वीट में जय शाह को शाह-जादे कहकर तंज कसा था। राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'न खाऊंगा न खाने दूंगा' के तर्ज पर लिखा था, “मित्रों, शाह-जादे के बारे में न बोलूंगा, न बोलने दूंगा।”

इसी ट्वीट के बाद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष को जवाब दिया। स्मृति ने नेशनल हेराल्ड केस का जिक्र करते हुए राहुल गांधी पर पलटवार किया और कहा कि जो शख्स खुद जमानत पर बाहर है वह कोर्ट का मजाक उड़ा रहा है। लगे रहो भाई गुजरात फिर भी हारोगे। साल मुबारक। गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष अभी नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत पर हैं।

यह पहला मौका नहीं है जब स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला किया है। इससे पूर्व पिछले सप्ताह अमेठी की रैली में भी उन्होंने राहुल पर तीखे शब्द बाण चलाए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: स्मृति, ईरानी, भाजपा, राहुल, गांधी, कांग्रेस, गुजरात
OUTLOOK 21 October, 2017
Advertisement