Advertisement
12 August 2025

इजराइल की हिंसा सच्चाई के लिए खड़े होने का असीम साहस कभी नहीं तोड़ सकता: प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि अल-जजीरा के पांच पत्रकारों की ‘निर्मम हत्या’ फलस्तीनी सरजमीं पर किया गया एक और घृणित अपराध है। उन्होंने कहा कि सच्चाई के लिए खड़े होने का असीम साहस, इजरायल की हिंसा और नफरत से कभी नहीं तोड़ा जा सकता। प्रियंका गांधी गाजा में इजरायल की कार्रवाई के खिलाफ लगातार आवाज उठा रही हैं।

अल-जजीरा मीडिया नेटवर्क के अनुसार, गाजा सिटी में पत्रकारों के शिविर पर किए गए एक लक्षित इजरायली हमले में अल-जजीरा के पत्रकार अनस अल-शरीफ और उनके चार सहकर्मियों की मौत हो गई। प्रियंका गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अल-जजीरा के पांच पत्रकारों की निर्मम हत्या फलस्तीनी सरजमीं पर किया गया एक और जघन्य अपराध है।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि सच्चाई के लिए खड़े होने का असीम साहस, इजरायली हिंसा और नफरत से कभी नहीं टूटेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी दुनिया में जहां मीडिया का बड़ा हिस्सा सत्ता और व्यापार का गुलाम बन चुका है, इन बहादुर लोगों ने हमें सच्ची पत्रकारिता का मतलब याद दिलाया। उनकी आत्मा को शांति मिले।

Advertisement

प्रियंका गांधी गाजा में इजरायल की कार्रवाई के खिलाफ लगातार आवाज उठा रही हैं। फलस्तीनियों के साथ एकजुटता जता रही हैं। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने सोमवार को पत्रकारों के शिविर को निशाना बनाने वाले रविवार के हवाई हमले की निंदा करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का गंभीर उल्लंघन बताया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Israel's violence, immense courage, Truth, Priyanka Gandhi
OUTLOOK 12 August, 2025
Advertisement