Advertisement
23 October 2021

किसानों और महंगाई के मुद्दों को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोले- सरकार नाकाम थी, नाकाम है

FILE PHOTO

किसानों की समस्याएं, महंगाई और सीमा से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार नाकाम थी, नाकाम है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘किसान परेशान है, महंगाई पहुंची आसमान है, सीमाओं पर घमासान है, भारत तो तब भी महान है, पर केंद्र सरकार नाकाम थी, नाकाम है।’’

राहुल ने अपने ट्वीट में महंगाई का भी जिक्र किया है। देश में महंगाई चरम पर है। पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। पहली बार देश में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है। साथ ही त्योहार के सीजन के आगमन के साथ ही किराना सामानों की कीमतों में इजाफा होने लगा ।. रिपोर्ट की माने तो राजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल किए जाने वाले शक्कर, तेल, प्याज और आलू समेत लगभग सभी सामग्रियों की कीमतों में पांच से 10 रुपये तक बढोतरी हुई है।

वहीं, , कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश के ललितपुर में खाद के लिए कतार में खड़े हुए किसान की मौत से जुड़ी खबर को लेकर प्रदेश की बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘धान खरीदारी में कुव्यवस्था के चलते लखीमपुर के एक किसान को मंडी में पड़े धान में आग लगानी पड़ी. खाद वितरण में कुव्यवस्था के चलते ललितपुर के एक किसान की लाइन में खड़े-खड़े मृत्यु हो गई. यूपी की बीजेपी सरकार किसानों को प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।’’

Advertisement

पिछले कई महीनों से कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसान धरने पर बैठे हैं जिसे लेकर राहुल गांधी पहले भी केंद्र पर कई बार निशाना साध चुके हैं। किसानों की मांग है कि मोदी सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले। अब तक इस मुद्दे पर कई दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन केंद्र सरकार ने किसानों की मांगे नहीं मानी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: farmers, inflation, Rahul Gandhi, central government, Congress, राहुल गांधी
OUTLOOK 23 October, 2021
Advertisement