2019 लोकसभा में BJP-JDU बराबर सीटों पर बिहार में लड़ेंगे चुनाव: अमित शाह
बिहार में 2019 लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा और जेडीयू के बीच सीटों के बंटवारे का मामला हल हो गया है। शुक्रवार को इस मुद्दे को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के बीच मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच लोकसभा में सूबे की बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमति बनी।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बैठक के बाद अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। अमित शाह ने कहा कि किस सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा, इस पर जल्द घोषणा कर दी जाएगी। एक सवाल पर शाह ने कहा कि रामविलास पासवान और उपेन्द्र कुशवाहा भी हमारे साथ हैं।
गौरतलब है कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं। 2014 के चुनाव में 40 सीटों में से 31 पर एनडीए ने कामयाबी पाई थी जिसमें 22 सीटें बीजेपी, 6 सीटें लोक जनशक्ति पार्टी और 3 राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी को मिली थी। अकेले दम पर चुनाव लड़ी जेडीयू को सिर्फ 2 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था।