Advertisement
04 July 2018

राहुल गांधी ने कहा, 'मोदी की ट्रेन बुलेट नहीं, मैजिक ट्रेन है जो कभी नहीं बनेगी'

ANI

दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को अमेठी पहुंचे राहुल गांधी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति को गुजरात में झूला झुलाते रहे और चीन ने अपनी सेना को लद्दाख और डोकलाम में भी घुसा दिया लेकिन मोदी चीन के पीएम के सामने इन मुद्दों को उठाने के बजाए हाथ जोड़े खड़े रहते हैं।

राहुल गांधी कि गुजरात में जहां बुलेट ट्रेन बन रही है वह बुलेट ट्रेन नहीं बल्कि मैजिक ट्रेन है जो कभी नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस देश में नफरत फैला रही है। भाजपा उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही है। आरएसएस का व्यक्ति किसी हिन्दू को देखता है तो जाति देखता है जबकि कांग्रेस पार्टी सबको जोड़ने की बात करती है। हम प्यार से बात करते हैं। 

राहुल गांधी ने सवाल किया कि मोदी जी, भाजपा और आरएसएस क्या कर रहे हैं?  मोदी जी ने देश का पूरा पैसा 5-10 उद्योगपतियों को पकड़ा दिया और छोटे व्यापारियों को तोड़ दिया। पीएम मोदी किसानों की बात करते हैं लेकिन पिछले साल पीएम मोदी ने किसानों का एक भी रूपया नहीं माफ किया और  कुछ उद्योगपतियों के दो लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए गए। मोदी सरकार ने जीएसटी  और नोटबंदी में आपका पैसा बैंक में जमा करवाया और वही पैसा विजय माल्या तथा नीरव मोदी को दे दिया। किसानों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया है।

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि कुछ साल पहले तक अमेरिका सुपर पावर हुआ करता था लेकिन आज पूरे विश्व में चीन का डंका बज रहा है, हम नंबर तीन पर चले गए हैं लेकिन हमें भारत को नंबर वन बनाना है।

इस दौरान फुरसतगंज में राहुल गांधी ने राजस्थान के बाद 'प्रोजेक्ट शक्ति' की शुरुआत की। इसके माध्यम से कार्यकर्ता सीधे अपनी बात कांग्रेस हाईकमान तक पहुंचा सकेंगे। कार्यकर्ताओं को इसके लिए एक आईडी नंबर भी दिया जाएगा।  बैठक के बाद राहुल गांधी मृतक किसान अब्दुल सत्तार के घर परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। किसान अब्दुल सत्तार की चार मई को जायस गल्ला मंडी में गेहूं तौल कराने में बरती जा रही अनियमितता के चलते मौत हो गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bullet traiin, magic train, china, Rahul Gandhi, Amethi
OUTLOOK 04 July, 2018
Advertisement