Advertisement
02 December 2017

जेटली बोले, ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप हार के बाद बहानेबाजी

google

केंद्रीय वित्त मंत्री और भाजपा नेता अरुण जेटली ने विपक्ष द्वारा ईवीएम के साथ छेड़छाड़ किए जाने के आरोपों को नकार दिया है। उन्होंने आज सूरत में कहा कि यह आरोप हार के बाद बहाने जैसा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपनी विश्वसनीयता बरकरार रखी है जबकि कांग्रेस धीरे-धीरे विलुप्त होते जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी गुजरात के परिणाम नहीं आए हैं और वे हार की आशंका से बहाने बनाने में लग गए हैं।

गौरतलब है कि गुजरात में होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश ने कहा है कि यदि राज्य में यदि चुनाव स्वच्छ और ईवीएम के इस्तेमाल के बगैर कराए जाएं तो भाजपा की हार तय है। इससे पहले बसपा प्रमुख मायावती ने भी आज आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में हुए निकाय चुनावों में ईवीएम से छेड़छाड़ हुई है। दूसरी ओर सपा नेता आजम खान ने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ तो नहीं हुई पर निकाय चुनाव में ‘सेटिंग’ की गई। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में ईवीएम का इस्तेमाल हुआ वहां भाजपा जीती पर जहां बैलेट पेपर से मतदान हुआ वहां सपा को ज्यादा सीटें मिलीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Arun, Jaitley, EVM, tampering, allegations, excuses, defeat'
OUTLOOK 02 December, 2017
Advertisement