Advertisement
30 August 2020

नीट-जेईई पर चर्चा चाहते थे छात्र, खिलौने पर मन की बात कर गए पीएम मोदी: राहुल गांधी

मन की बात में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलौनों की चर्चा करने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि जेईई-नीट के उम्मीदवार चाहते थे कि प्रधानमंत्री परीक्षा पर चर्चा करें, मगर वह खिलौनों पर चर्चा करके चले गए।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट किया, 'जेईई-नीट के उम्मीदवार पीएम 'परीक्षा पर चर्चा' चर्चा चाहते थे, मगर पीएम ने 'खिलौने पर चर्चा' की। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर ऐसे वक्त घेरा है जब कोरोना संकट के बीच जेईईनीट की परीक्षा कराये जाने का विपक्षी दलों द्वारा विरोध किया जा रहा है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में रविवार को खिलौनों को पर बात कही। इस दौरान पीएम ने कहा, 'मैं मन की बात सुन रहे बच्चों के माता-पिता से क्षमा मांगता हूं क्योंकि हो सकता है, उन्हें अब ये मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद खिलौनों की नई-नई मांग सुनने को मिले। खिलौने जहां एक्टिविटी को बढ़ाने वाले होते हैं तो वहीं खिलौने हमारी आकांक्षाओं को भी उड़ान देते हैं। खिलौने केवल मन ही नहीं बहलाते, खिलौने मन बनाते भी हैं और मकसद गढ़ते भी हैं।'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हमारे देश में लोकल खिलौनों की बहुत समृद्ध परंपरा रही है। कई प्रतिभाशाली और कुशल कारीगर हैं, जो अच्छे खिलौने बनाने में महारत रखते हैं। भारत के कुछ क्षेत्र टॉय क्लस्टर यानी खिलौनों के केंद्र के रूप में भी विकसित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि वैश्विक टॉय इंडस्ट्री 7 लाख करोड़ से भी अधिक की है। कारोबार इतना बड़ा है, लेकिन भारत का हिस्सा उसमें बहुत कम है। जिस राष्ट्र के पास इतनी बड़ी विरासत हो, परंपरा हो, क्या खिलौनों के बाजार में उसकी हिस्सेदारी इतनी कम होनी चाहिए। लोकल खिलौनों के लिए हमें वोकल बनना होगा।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नीट-जेईई, छात्र, खिलौने, मन की बात, पीएम मोदी, राहुल गांधी, JEE-NEET aspirants, PM Modi, Pariksha Pe Charcha, Khilone Pe Charcha, Rahul Gandhi
OUTLOOK 30 August, 2020
Advertisement