Advertisement
01 April 2021

झारखण्‍ड: मित्रता के भंवर में फंसी भाजपा और कांग्रेस, चल रहे बयानों के बाण

FILE PHOTO

मधुपुर विधानसभा उप चुनाव को लेकर तरह तरह के बोली के बाण चलने लगे हैं। कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्‍यक्ष व जामताड़ा से विधायक इरफान अंसारी और सारठ से भाजपा विधायक और रघुवर सरकार में मंत्री रहे रणधीर सिंह के बोल कुछ निराले ही हैं। रणधीर सिंह ने कहा कि इरफान हमारे मित्र हैं और मधुपुर उप चुनाव में हमारे साथ रहेंगे। इरफान चुप कहां रहने वाले थे उन्‍होंने कह दिया कि रणधीर उनके मित्र हैं उनका व उनकी जाति का समर्थन गठबंधन के जेएमएम उम्‍मीदवार को मिलेगा। रणधीर जल्‍द कांग्रेस में शामिल होंगे। दरअसल दोनों पुराने मित्र हैं और दोनों का विधानसभा क्षेत्र भी सटा हुआ है। और उनकी इस तरह की हरकत और बड़बोले बयान लोगों को चौंकाते रहते हैं। ज्‍यादा दिन नहीं हुआ है, लोग भूले नहीं हैं जब इनमें से एक ने दूसरे के घर पर ही प्रेस कांफ्रेंस कर दिया था। इरफान तो विवादित बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहते हैं। इसी तरह रणधीर भी करते हैं। हाल ही उन्‍होंने एक सभा में जामताड़ा के साइबर फ्रॉड की तरफदारी करते हुए कहा कि हमारे लोगों को पुलिस ज्‍यादा परेशान करेगी तो थाना घेर लेंगे। बहरहाल मधुपुर उप चुनाव का नतीजा किसी के पक्ष में जाये सरकार पर उसका असर नहीं पड़ने वाला। हां, एक मनोवैज्ञानिक दबाव जरूर बनेगा।

नेता प्रतिपक्ष का दर्जा की वाट जोह रहे भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भाजपा उम्‍मीदवार की नामांकन सभा में बड़बोला अंदाज में कह दिया कि दो मई को मधुपुर मं गंगा जीते तो दस मई को झारखण्‍ड में भाजपा की सरकार होगी। इस पर मुख्‍यमंत्री हेमन्‍त सोरेन ने चुटकी लेते हुए कहा कि पहले बाबूलाल नेता प्रतिपक्ष तो बन जायें। झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय क्‍यों पीछे रहते कहा कि मुंगेरी लाल का हंसीन सपना देख रहे हैं बाबूलाल। तो झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू झामुमो विधायक सीता सोरेन ने ट्वीट किया कि भाजपा प्रत्‍याशी गंगा नारायण हार गये तो क्‍या इसबार सचमुच बाबूलाल कुतुबमीनार से कूद पड़ेंगे। दुमका और बेरमो में जनता कुछ दिन पहले ही अपना फैसला सुना चुकी है, झांसे में नहीं आने वाली। एक तरफ नेताओं के भांति भांति के बोल फूट रहे हैं तो दूसरी तरफ भाजपा की सहयोगी आजसू के नेता खामोश हैं। आजसू नेता गंगा नारायण सिंह को ही अंतिम समय में पार्टी में शामिल करते हुए भाजपा ने उम्‍मीदवार बना दिया है। आजसू प्रवक्‍ता देवशरण भगत कहते हैं कि डंडा हमारा है, झंडा भाजपा का है। मगर भाजपा ने अभी तक चुनाव प्रचार के लिए कोई बुलावा नहीं भेजा है। कुछ इसी तरह की हालत मधुपुर से दो टर्म विधायक और पिछले चुनाव में मंत्री रहते दूसरे पायदान पर पहुंचे राज पलिवार की है। उनकी शिकायत है कि प्रदेश उपाध्‍यक्ष हूं मगर टिकट काटने के बाद पार्टी ने तो नहीं ही बुलाया, उम्‍मीदवार ने भी सहयोग के लिए संपर्क नहीं किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 01 April, 2021
Advertisement