Advertisement
31 July 2022

झारखंड: सरकार गिराने की साजिश थी; दस करोड़ रुपये और मंत्री पद का ऑफर, कांग्रेस विधायक ने दर्ज करायी प्राथमिकी

ANI

रांची। झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों की गाड़ी से बंगाल में रुपये की बरामदगी के बाद प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। मिले पैसे के बारे में संतोषप्रद उत्‍तर नहीं मिलने के बाद तीनों विधायकों को बंगाल पुलिस ने जेल भेज दिया है, वहीं कांग्रेस नेतृत्‍व ने तीनों विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया है। मिले रुपयों को लेकर कयास लगाया ही जा रहा था कि कांग्रेस के बेरमो विधायक अनूप कुमार सिंह उर्फ जयमंगल सिंह ने इसे सरकार गिराने की साजिश का ऐंगल देते हुए सब को चौंका दिया। 31 जुलाई को रांची के अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर उन्‍होंने कहा है कि उन्‍हें भी दस करोड़ रुपये और सरकार बदलने पर मंत्री पद का ऑफर इरफान अंसारी, विक्‍सल कोंगाड़ी और राजेश कच्‍छप ने फोनकर के दिया था। मुझे कोलकाता बुला रहे हैं कि कोलकाता आयें और सरकार को अपदस्‍थ करने में मदद करें। जितने विधायक लायेंगे सब को दस-दस करोड़ रुपये देने का वादा कर रहे हैं।

इरफान और कच्‍छप ने कहा कि वे पहले कोलकाता आयें वहां से उन्‍हें गुवाहाटी ले जाकर असम के मुख्‍यमंत्री से मिलवायेंगे, वही पैसे के अतिरिक्‍त मंत्री पद का वादा करेंगे। इरफान ने कहा कि मुझे स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री का वादा कर चुके हैं। मगर मैं इस असंवैधानिक, गैर कानूनी और आपराधिक कृत्‍य का हिस्‍सा बनना नहीं चाहता। बता दें कि अनूप सिंह मुख्‍यमंत्री हेमन्‍त सोरेन के काफी करीबी माने जाते हैं। पूर्व में भी सरकार गिराने की साजिश को लेकर झारखंड में बवाल मचा था। उस समय भी अनूप सिंह ने ही रांची में आनन-फानन में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि कुछ लोग सरकार को अपदस्‍थ करने की साजिश में जुटे हैं। इस सूचना के बाद आनन-फानन होटल और कई ठिकानों पर रेड पड़ा था। उस समय भी इरफान अंसारी सहित कुछ विधायकों के नाम आये थे। तब विक्‍स कोंगाड़ी ने भी कहा था कि मुझे भी पूर्व में इसी को लेकर ऑफर मिला था।

बता दें कि शनिवार शाम को हावड़ा पुलिस ने जिस गाड़ी में इन तीनों विधायकों को पकड़ा उस गाड़ी पर जामताड़ा विधायक का नेम-प्‍लेट लगा था। गाड़ी में जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, सिमडेगा के कोलेबीरा विधायक नमन विक्‍सल कोंगाड़ी और रांची के खिजरी से विधायक राजेश कच्‍छप के साथ चालक और इरफान अंसारी के सहायक मौजूद थे। बरामद रुपयों के संबंध में संतोषजनक उत्‍तर नहीं देने के बाद पांचों को जेल भेज दिया गया। बंगाल पुलिस अब मामले की सीआईडी से जांच की तैयारी में है। इस घटना क्रम पर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया '' प्रत्‍यखं किम् प्रमाणं। झारखंड के कांग्रेस के तीन विधायकों की गाड़ी से हावड़ा में भारी मात्रा में कैश के साथ हिरासत में लिये जाने की खबर है। भ्रष्‍टाचार के आकंठ में डूबी इस सरकार का हरेक घटक राज्‍य को अंदर से खोखला करने में जुटा है। मुख्‍यमंत्री से लेकर विधायक, चमचे सबके सब...''। एक ट्वीट में बाबूलाल ने कहा ''झारखंड से कांग्रेस के तीन विधायकों के बंगाल में पैसे लेकर पकड़े जाने से देश दुनियां में यह राज्‍य शर्मसार हुआ है। आयकर, ईडी पैसे देने वाले के श्रोत की भी जांच कर खुलासा करे ताकि पर्दे के पीछे की सच्‍चाई सामने आये''।

Advertisement

घटना के बाद कांग्रेस मुख्‍यालय पहुंचकर  झामुमो के प्रदेश महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने संयुक्‍त प्रेसकांफ्रेंस में कहा कि मैा कांग्रेस कार्यालय पार्टी सु्प्रीमो शिबू सोरेन और मुख्‍यमंत्री हेमन्‍त सोरेन के निर्देश पर, कांग्रेस पार्टी की सक्रियता और एक्‍शन को लेकर आभार व्‍यक्‍त करने आया हूं। कांग्रेस की चौकसी के कारण भाजपा की मंशा कामयाब नहीं हुई। भाजपा चुनी हुई सरकार को अपदस्‍थ करने की मंशा रखती है, यहां वही हो रहा है। भाजपा की नजर राज्‍य की खनिज संपदा पर है ताकि वह अपने उद्योगपती मित्रों को उपकृत कर सके।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 31 July, 2022
Advertisement