Advertisement
18 January 2018

रोहित वेमुला की मां से जिग्नेश की अपील, ‘2019 में लड़ें चुनाव, 'स्मृति ईरानी' को सबक सिखाएं’

FILE PHOTO

दलित नेता और गुजरात के वडगाम से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने भाजपा पर फिर तीखा प्रहार किया है। मेवाणी ने रोहित वेमुला की मां से चुनाव लड़ने की अपील की है।

हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी के दो साल पूरा होने पर जिग्नेश का यह बयान आया है।

गुरुवार को जिग्नेश मेवाणी ने ट्वीट कर कहा कि राधिका (अम्मा) को 2019 में चुनाव लड़ना चाहिए और संसद पहुंच कर स्मृति ईरानी को सबक सिखाना चाहिए।

Advertisement

जिग्नेश ने ट्वीट किया, ''मैं हमारी प्रेरक राधिका वेमुला से अपील करता हूं कि वे 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ें और 'मनुस्मृति ईरानी' को सबक सिखाएं।''

गौरतलब है कि हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे छात्र रोहित वेमुला ने 17 जनवरी 2016 को खुदकुशी कर ली थी। हैदराबाद विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने नवंबर 2015 में उन्हें हॉस्टल से निलंबित कर दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jignesh Mevani, appeal, Rohit Vemulah's mother, 'Fight in 2019 election, teach lessons to' Smriti Irani ', Manusmriti Irani, Parliament.
OUTLOOK 18 January, 2018
Advertisement