Advertisement
26 October 2019

सुरजेवाला ने दुष्यंत चौटाला पर साधा निशाना, जेजेपी को बीजेपी की ‘बी’ टीम बताया

file Photo

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सरकार बनाने के लिए जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने समर्थन दे दिया है। शुक्रवार रात दिल्ली में अमित शाह और दुष्यंत चौटाला ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन का ऐलान किया। हरियाणा में बीजेपी दुष्यंत चौटाला की पार्टी की मदद से सरकार बनाएगी। कांग्रेस ने इस गठबंधन पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जेजेपी हमेशा बीजेपी की 'बी' टीम ही रहेगी। उसने जेजेपी के बीजेपी से गठबंधन की जमकर आलोचना की है।

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'आखिर ढोल की पोल खुल ही गई। जेजेपी-लोकदल बीजेपी की 'बी टीम थे, हैं और हमेशा रहेंगे। जब बीजेपी को समाज का बंटवारा कर सत्ता हासिल करनी हो तो कभी राजकुमार सैनी और कभी जेजेपी-लोकदल कठपुतली बन साथ खड़े हो जाएंगे। जनता अब तो असलियत जान गई है और पहचान गई है।'

'खट्टर सरकार को जनता ने जनमत से दरकिनार कर दिया है'

Advertisement

वहीं, एक अन्य ट्वीट में सुरजेवाला ने कहा, 'सच्चाई ये है कि खट्टर सरकार को जनता ने जनमत से दरकिनार कर दिया है। सच्चाई ये भी है कि जेजेपी-बीजेपी के खिलाफ लोगों से जनमत मांगकर 10 विधायक जीत कर आई। जेजेपी ने वादा किया था कि कभी बीजेपी से गठबंधन नहीं करेंगे। सत्ता की ड्योढ़ी (दहलीज) कसमों-वादों से बड़ी हो गई।'

जेजेपी को मिलेगा डिप्टी सीएम का पद

इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एलान किया कि राज्य का सीएम भारतीय जनता पार्टी का होगा यानी मनोहर लाल खट्टर एक बार फिर सीएम की कुर्सी संभालेंगे। वहीं, राज्य का डिप्टी सीएम जेजेपी का होगा। अमित शाह ने कहा, 'हरियाणी की जनता ने जो जनादेश दिया है उसको मद्देनजर रखते हुए दोनों पार्टियों के नेताओं ने ये तय किया है कि हरियाणा के अंदर जेजेपी और भाजपा दोनों मिलकर सरकार बनाएगी। इस सरकार में मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी के होंगे और उपमुख्यमंत्री जेजेपी पक्ष के होंगे।'

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शनिवार को भाजपा के विधिवत नेता चुनने के बाद सरकार बनाने की आगे की प्रक्रिया तुरंत ही शुरू कर दी जाएगी। अगले पांच साल तक हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी की सरकार हरियाणा के विकास को मोदी जी के नेतृत्व में आगे ले जाएगी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: JJP, Remain BJP, 'B-team', Congress, Sharpens Attack, Dushyant Chautala
OUTLOOK 26 October, 2019
Advertisement