Advertisement
07 November 2020

पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लरेशन का फैसला, जम्मू-कश्मीर में सभी पार्टियां मिलकर लड़ेंगी DDC चुनाव

फाइल फोटो

जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों के समूह पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लरेशन ने आगामी डीडीसी चुनाव में हिस्सा लेने का फैसला किया है।

जम्मू में सज्जाद लोन ने कहा, “पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लरेशन ने सिविल सोसाइटी से सदस्यों, राजनीतिक पार्टियों, गुर्जर-बकरवाल समुदायों, एससी-एसटी और दलितों से मुलाकात की। 5 अगस्त के फैसले को लेकर सभी दुखी हैं। इसलिए हमने मिलकर डीडीसी के आगामी चुनाव लड़ने का फैसला किया है।“ कांग्रेस भी जम्मू-कश्मीर में आगामी जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी एक अधिसूचना के अनुसार डीडीसी और सरपंच तथा पंच के विभिन्न पदों के लिये 1 से 24 दिसंबर के बीच आठ चरणों में चुनाव होगा। राज्य कांग्रेस अध्यक्ष जी ए मीर ने कहा, "कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की जनता को नाराज करने वाली भाजपा की गलत और असंवैधानिक नीतियों के खिलाफ लड़ाई के लिये आगामी डीडीसी चुनाव में अपने सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार उतारेगी।"

Advertisement

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा ने विशेष दर्जा वापस लेने, नए भूमि कानून लागू करने और तत्कालीन राज्य को केन्द्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने जैसे असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक कदमों के जरिये जम्मू-कश्मीर की पहचान मिटाने का संकल्प ले रखा है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: J&K, Political parties, Gupkar Alliance, DDC elections, डीडीसी चुनाव, जम्मू-कश्मीर, राजनीतिक दल, गुपकर एलायंस
OUTLOOK 07 November, 2020
Advertisement