Advertisement
16 February 2016

सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री के सामने उठा जेएनयू मामला

पीटीआई फाइल फोटो

आगामी 23 फरवरी से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र को सुचारू रुप से चलाने में विपक्ष का सहयोग हासिल करने के उद्देश्य से पीएम द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सरकार ने कहा कि वह बजट सत्र के दौरान सदन में जेएनयू से जुड़े विवाद पर चर्चा कराने को तैयार है। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि सरकार विपक्ष द्वारा उठाई गई चिंताओं को दूर करेगी। दो घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि  प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि सरकार विपक्षी दलों की सभी चिंताओं को दूर करेगी। बैठक के दौरान विपक्षी दलों ने कई मुद्दे उठाए और कहा कि वह केवल भाजपा के प्रधानमंत्री नहीं हैं बल्कि पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं।

 

संसद के बजट सत्र से पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ चर्चा के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बुलाई गई यह पहली ऐसी बैठक है। मोदी ने बैठक के दौरान कहा,  हम विपक्ष की ओर से उठाए गए मुद्दों पर प्रतिक्रिया देंगे और उनका निराकरण करेंगे। मुझे उम्मीद है कि यहां बना सौहार्दपूर्ण माहौल संसद में कार्यरूप में परिणत होगा। वेंकैया ने कहा कि इस बात को लेकर आम सहमति थी कि संसद को सुचारू रूप से चलना चाहिए। उन्होंने विपक्षी नेताओं के खिलाफ देशद्रोही शब्द के इस्तेमाल पर चिंताओं को साझा किया और इस बात का जिक्र भी किया कि किस प्रकार से प्रधानमंत्री के संदर्भ में हिटलर शब्द का प्रयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी दलों को संयम का परिचय देना चाहिए।

Advertisement

 

जेएनयू विवाद में भाजपा कांग्रेस पर राष्टद्रोहियों का समर्थन करने का आरोप लगाती रही है। इस पर  आज राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी ऐसे सभी छात्रों से अपने को अलग करती है जो देश की अखंडता और संविधान को निशाना बनाकर नारेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि जेएनयू छात्र संघ के गिरफ्तार अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह के कोई सबूत नहीं हैं। उन्होंने कहा,  उसके खिलाफ देशद्रोह के कोई सबूत नहीं हैं।

 

आजाद ने अपने पार्टी नेतृत्व को राष्टद्रोहियों के साथ जोड़कर बदनाम करने के लिए भाजपा नेताओं को निशाना बनाया और कहा कि सरकार को उन्हें रोकना चाहिए। आजाद ने मीडिया से कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से देश का माहौल खराब हुआ है और सरकार इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जेएनयू, विवाद, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, सर्वदलीय बैठक, छात्र नेता, देशद्रोह, नारेबाजी, आपत्तिजनक, संसदीय कार्य मंत्री, एम वेंकैया नायडू, बजट सत्र
OUTLOOK 16 February, 2016
Advertisement