Advertisement
18 December 2024

जेएनयू के छात्रों ने हिदायत के बावजूद मोदी पर प्रतिबंधित वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग की

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में कई छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बीबीसी के उस वृत्तचित्र को प्रदर्शित किया, जिसपर प्रतिबंध लगा हुआ है।

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी सख्त कार्रवाई की चेतावनी के बावजूद छात्रों ने यह कदम उठाया। वाम समर्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) द्वारा आयोजित इस स्क्रीनिंग को शुरू में प्रोजेक्टर पर दिखाने की योजना थी।

हालांकि, आयोजकों ने दावा किया कि सुरक्षाकर्मियों ने प्रोजेक्टर को नुकसान पहुंचाया। नतीजतन, छात्रों ने विश्वविद्यालय के गंगा ढाबा में लैपटॉप पर वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग की, जहां सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में छात्र एकत्र हुए।

Advertisement

सोमवार को जेएनयू प्रशासन ने एक परामर्श जारी कर छात्रों को स्क्रीनिंग में भाग लेने के प्रति आगाह करते हुए कहा था कि इससे परिसर में ‘‘सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: JNU students, screen banned, documentary, PM Narendra Modi, despite warning
OUTLOOK 18 December, 2024
Advertisement