Advertisement
04 April 2020

तबलीगी मामले पर जेपी नड्डा ने कहा- सांप्रदायकि रंग देने से बचे भाजपा नेता

देश में कोरोना संकट रोजाना गहराता जा रहा है और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ते हुए तीन हजार के करीब पहुंच रही है। इस बीच, इस संकट को सांप्रदायिक रंग दिए जाने की कोशिशों पर भाजपा अध्यक्ष जे.पी.अड्डा ने कड़ी आपत्ती जताई है।  पिछले दिनों तबलीगी जमात का मामला चर्चाओं में आने के बाद भाजपा नेताओं की बयानबाजी के बाद नड्डा ने यह बयान दिया है।

पीएम मोदी के प्रयासों का समर्थन करें कार्यकर्ता

पार्टी सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में नड्डा ने कहा कि भाजपा के किसी नेता को भड़काऊ बयान या विभाजनकारी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें कोरोना संकट से निपटने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों का समर्थन करना चाहिए। उन्हें इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए कि किस कार्य में किस पार्टी की सरकार है।

Advertisement

संकट के दौर में व्यापक नजरिया जरूरी

सूत्रों का कहना है कि पार्टी पहले ही अपने नेताओं को दिशानिर्देश जारी कर चुकी है जिसके अनुसार पार्टी पर देश का नेतृत्व करने की बड़ी जिम्मेदारी है। ऐसे में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को व्यापक नजरिया अपनाना होगा। कोरोना वायरस से सभी धर्मों के लोग प्रभावित और बीमार हो रहे हैं। ऐसे में किसी भी धार्मिक दृष्टिकोण वाला बयान देते समय बेहद सावधानी बरती जानी चाहिए। ऐसा कोई बयान नहीं दिया जाना चाहिए जिससे कोई उत्तेजना भड़के। दरअसल पिछले दिनों तबलीगी जमात के लोगों के देश भर में जाने और उनमें से बड़ी संख्या में लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद इस संकट को सांप्रदायिक रंग दिया जाने लगा।

किसी को सांप्रदायिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए

नड्डा का बयान तबलागी मुद्दा सामने आने के बाद अहम माना जा रहा है। वैसे पार्टी का निर्देश है क किसी को भी कोरोना को सांप्रदायिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। अगर चाहें तो अल्पसंख्यक समुदाय के नेता ही इसके बारे में कोई बात करें। नड्डा के अनुसार हमें कोरोना वायरस से खिलाफ लड़ाई में एकजुट रहना होगा।

भाजपा नेताओं ने दिए थे टिप्पणियां

तबलागी मुद्दा सामने आने के बाद लोग कोरोना जिहाद और मरकज साजिश जैसे भड़काऊ पोस्ट करने लगे। भाजपा की बैठक में इस पर चर्चा हुई। पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्वीट किया, तबलागी जमात ने जो किया, वह कोई लापरवाही नहीं, बल्कि गंभीर अपराध है। जब पूरा देश कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रहा है, ऐसे में उसका कृत्य अनुचित है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी ट्वीट करके कहा था कि तब्लीगी जमात ने भारत को बहुत नुकसान पहुंचाया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: JP Nadda, Tablighi case, BJP leaders, Coronavirus
OUTLOOK 04 April, 2020
Advertisement