‘सिर्फ तीन दिन और’: AAP ने भाजपा के वादे को पूरा करने में 'देरी' को लेकर पोस्टर लगाए
आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दिल्ली में एक फ्लाईओवर पर पोस्टर लगाए हैं जिन पर लिखा है, ‘‘सिर्फ तीन दिन और।’’
‘आप’ कार्यकर्ताओं का उद्देश्य आठ मार्च तक महिलाओं को 2500 रुपये मासिक वित्तीय सहायता देने संबंधी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के ‘‘वादे’’ को लेकर उस पर दबाव बनाना है। आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है।
आप नेता और पूर्व विधायक ऋतुराज झा ने योजना के क्रियान्वयन में "विलंब" पर सवाल उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 30 जनवरी की टिप्पणी का हवाला दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को 2,500 रुपये देने की योजना पारित की जाएगी और आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर यह राशि उनके बैंक खातों में स्थानांतरित कर दी जाएगी।’’
झा ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘ अब केवल तीन दिन बचे हैं और हर कोई जानना चाहता है कि उन्हें राशि कब हस्तांतरित होगी। दिल्ली की हर महिला अपने बैंक खाते में 2,500 रुपये आने का इंतजार कर रही है।’’
मंगलवार को विपक्ष की नेता आतिशी के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया। पार्टी दिल्ली की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार से महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने की योजना के क्रियान्वयन के बारे में स्पष्ट समयसीमा बताने की मांग कर रही है।