Advertisement
20 June 2018

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले कमल हासन, तमिलनाडु की राजनीति पर हुई चर्चा

twitter

मक्कल नीधि माईम के संस्थापक और फिल्म अभिनेती कमल हासन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से बुधवार को नई दिल्ली में मुलाकात की। राहुल गांधी ने इस मुलाकात के बाद कहा कि हम लोगों ने तमिलनाडु की राजनीतिक स्थिति के अलावा दोनों पार्टियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। कमल हासन ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के साथ उनकी मुलाकात औपचारिक थी। इस दौरान राज्य की राजनीति पर भी बात हुई।

इसेस पहले कमल हासन ने अपनी पार्टी का औपचारिक रूप से पंजीकरण कराने के लिए यहां चुनाव आयोग के अधिकारियों से भेंट की। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी पार्टी के शीघ्र पंजीकृत हो जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि आयोग के अधिकारियों ने मुझ से कुछ सवाल किए थे। अब उन्हें कोई बड़ी आपत्तियां नहीं हैं। हासन ने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उनकी पार्टी का शीघ्र ही पंजीकरण हो जाएगा। हालांकि आयोग के अधिकारियों ने उसकी कोई समय सीमा नहीं बतायी। 

पार्टी के निशान के बारे में उन्होंने कहा कि इस विषय पर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है और चुनाव आयोग के पास पहुंचने से पहले इस मुद्दे पर पार्टी के अंदर चर्चा होगी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kamal Hassan, Congress, President, Rahul Gandhi, TamilNadu, politics
OUTLOOK 20 June, 2018
Advertisement