Advertisement
01 November 2021

कपिल सिब्बल ने BJP पर साधा निशाना, ‘वे केवल धर्म की राजनीति करते हैं, उन्हें जनता की फिक्र नहीं '

ANI

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता कपिल सिब्‍बल ने महंगाई को लेकर मध्‍य प्रदेश के मंत्री के बयान पर पलटवार किया है। कपिल सिब्‍बल ने कहा कि मध्‍य प्रदेश के मंत्री कहते हैं कि लोगों की आय भी बढ़ी है, इसलिए उन्‍हें बढ़ती कीमतों को भी स्‍वीकार करना चाहिए। लेकिन सच तो यह है कि केवल बीजेपी के लोगों की आय बढ़ी है, आम लोगों की नही और इसलिए वे महंगाई की मार झेल रहे हैं।

कपिल सिब्‍बल ने कहा, 'बीजेपी के मंत्री कहते हैं कि आमदनी बढ़ी है। लेकिन आय जनता की नहीं, सिर्फ उनकी आमदनी बढ़ी है। ईंधन, रसोई गैस की कीमतें बढ़ी हैं। वे गरीब लोगों के बारे में नहीं सोचते हैं और केवल धर्म की राजनीति करते हैं। मुझे उम्मीद है कि लोग इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे और इसकी शुरुआत यूपी में 2022 में होने वाले चुनाव में बीजेपी की हार से होने जा रही है।'

मध्‍य प्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह रविवार को कहा था कि आमदनी बढ़ रही है तो लोगों को महंगाई भी स्वीकार करनी चाहिए। उन्‍होंने यह भी कहा कि सरकार नागरिकों को हर चीज मुफ्त में नहीं दे सकती। पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्‍स का बचाव करते हुए उन्‍होंने कहा कि इससे सरकार को राजस्व मिलता है, जो अंतत: विकास और जनहित की सरकारी योजनाओं में काम आती है।

Advertisement

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जम्मू-कश्मीर यात्रा की आलोचना की थी. इसके साथ ही उनसे उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यकों को रणनीतिक रूप से टारगेट करने से रोकने की अपील भी की थी। सिब्बल ने ट्वीट कर कहा कि “जम्मू-कश्मीर में अमित शाह ने ‘अल्पसंख्यकों की रणनीतिक रूप से नियोजित सुरक्षा की मांग की’, अच्छा किया! उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही करें।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kapil Sibal, BJP, religion, कपिल सिब्बल, कांग्रेस
OUTLOOK 01 November, 2021
Advertisement