Advertisement
02 February 2017

कटियार, जोशी और वरुण भी बने भाजपा के स्टार प्रचारक

google

भाजपा के स्टार प्रचारकों की दूसरी सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत 40 नेताओं के नाम शामिल किए गए जो 19 फरवरी और 23 फरवरी को होने वाले चुनाव से संबंधित हैं। अगर इसके बाद कोई नई सूची नहीं सौंपी जाएगी तब यह शेष चरण के चुनाव के लिए वैध मानी जाएगी।

स्टार प्रचारकों की इस सूची में केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का नाम शामिल नहीं है हालांकि उनका नाम पहले दो चरण के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल था। भाजपा के स्टार प्रचारकों की दूसरी सूची में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, कलराज मिश्रा, स्मृति ईरानी, उमा भारती और अरुण जेटली समेत राज्य के नेताओं के नाम शामिल हैं। इस सूची में सांसद योगी आदित्यनाथ, हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव और सांसद हेमामालिनी के नाम शामिल हैं। उत्तरप्रदेश में सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं जो 11, 15, 19, 23, 27 फरवरी तथा 4 और 8 मार्च को होने हैं। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कटियार, जोशी, वरुण, भाजपा, स्टार प्रचारक, उत्तर प्रदेश, विधानसभा चुनाव
OUTLOOK 02 February, 2017
Advertisement