Advertisement
06 April 2017

शुंगलू रिपोर्ट के बाद माकन ने मांगा केजरीवाल का इस्तीफा

google

माकन ने कहा कि पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक वीके शुंगलू की रिपोर्ट में केजरीवाल सरकार द्वारा गैरकानूनी तरीके से भूखंड आवंटन करने, सरकार में अपने चहेतों को लाखों रुपये के वेतन पर तैनात करने और सरकारी खर्च पर अनधिकृत विदेश यात्राएं करने के मामलों का खुलासा किया है। इनमें दिल्ली के सबसे पॉश इलाके राउज एवेन्यू में मंत्री के बंगले को बतौर आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय आवंटित करने, गैरकानूनी तौर पर सरकार में 81 नए पद सृजित कर सैकड़ों आप कार्यकर्ताओं को नियुक्त करने और महज 18 महीने में मंत्रियों की 24 अनधिकृत विदेश यात्राओं सहित अन्य गंभीर मामलों का खुलासा हुआ है।

रिपोर्ट में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बेटी सौम्या जैन और मंत्री गोपाल राय के रिश्तेदार अभिनव राय को सरकार में भारी वेतन पर नियुक्त करने, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल और आप विधायक अखिलेशपति त्रिापाठी को अनधिकृत तौर पर सरकारी आवास आवंटित करने के अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय में आप कार्यकर्ता गोपाल मोहन को एक रुपये के वेतन पर तैनात करने के चार महीने बाद सवा लाख रुपये का वेतन पिछले बकाया के साथ देने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं केजरीवाल सरकार द्वारा कक्षा 12 पास कुछ कार्यकर्ताओं को भी अहम सरकारी पदों पर नियुक्त करने का रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। इसमें पर्यटन सलाहकार के तौर पर आप कार्यकर्ता रौशन शंकर का मामला भी है जबकि शंकर के पास पर्यटन के क्षेत्र में काम करने का कोई अनुभव नहीं है।

माकन ने रिपोर्ट के हवाले से केजरीवाल सरकार द्वारा गठित दिल्ली संवाद आयोग (डीडीसी) में अपने चहेतों को नौकरी देने के खुलासे की तुलना दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) से की। उन्होंने कहा कि जिस तरह केजरीवाल ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर डीडीसीए में अपने चहेतों को नौकरी देने का आरोप लगाया था उसी तरह शुंगलू समिति ने डीडीसी को आप कार्यकर्ताओं को नौकरी देने का गढ़ बताया है।

Advertisement

गत वर्ष चार अगस्त को दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा उपराज्यपाल को दिल्ली का प्रशासनिक प्रमुख बताने के फैसले के बाद तत्कालीन उपराज्यपाल नजीब जंग ने केजरीवाल सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल में किए गए फैसलों की वैधानिकता की जांच के लिए तीन सदस्यीय शुंगलू समिति गठित की थी। गत वर्ष दिसंबर में शुंगलू समिति द्वारा जंग को सौंपी गई रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की माकन लगातार मांग कर रहे हैं। मांग पूरी नहीं होने पर माकन ने 22 फरवरी को आरटीआई के जरिये रिपोर्ट हासिल करने का आवेदन किया।

आरटीआई के जवाब में मिली रिपोर्ट को माकन ने अब तक सार्वजनिक नहीं करने के पीछे आप और भाजपा की मिलीभगत होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जानबूझ कर केजरीवाल को बचा रही है। अब उपराज्यपाल अनिल बैजल और मोदी सरकार के पास केजरीवाल सरकार की गैरकानूनी गतिविधियों से दिल्ली वालों को बचाने के लिए शुंगलू समिति की रिपोर्ट पुख्ता हथियार है।

माकन ने कहा कि रिपोर्ट में केजरीवाल का हाल ही में गृह कर माफ करने का झूठ भी उजागर हुआ है। इसमें पता चला है कि केजरीवाल सरकार ने पिछले साल भाजपा की अगुवाई वाले नगर निगमों के अनुरोध पर आवासीय भवनों पर गृह कर लगाने को हरी झंडी दे दी थी जबकि अब वही केजरीवाल गृह कर को माफ करने की मांग कर रहे है।

माकन ने कहा कि शुंगलू समिति की रिपोर्ट में उजागर हुए केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार के मामलों के खिलाफ कांग्रेस कल से आंदोलन शुरू करेगी। कल कांग्रेस कार्यकर्ता काला दिवस मनाते हुए नगर निगम के सभी 272  वार्ड में केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कांग्रेस, अजय, माकन, अरविंद, केजरीवाल, शुंगलू, सरकार, इस्तीफा
OUTLOOK 06 April, 2017
Advertisement