Advertisement
14 March 2021

केरल: कांग्रेस के 86 उम्मीदवारों की लिस्ट, चांडी पुथुपल्ली से लड़ेंगे चुनाव, पार्टी प्रदेश महिला अध्यक्ष ने मुंडवाया सिर

ANI

बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी रविवार को केरल विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। केरल के पूर्व सीएम ओमन चंडी को पुथुपल्ली सीट से टिकट दिया गया है जबकि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्नीथला को हरिपद सीट से टिकट दिया गया है। वहीं, केरल की महिला कांग्रेस की अध्यक्ष लतिका सुभाष ने टिकट नहीं मिलने की वजह से तिरुवनंतपुरम में पार्टी दफ्तर के बाहर सिर मुंडवा लिया। पूर्व पर्यटन मंत्री ए पी अनिल कुमार वंदूर सीट से जबकि युवा कांग्रेस नेता शफी परमबिल पलक्कड़ से चुनाव लड़ेंगे। परमबिल का पलक्कड़ में बीजेपी उम्मीदवार और ‘मेट्रोमैन’ के नाम से मशहूर ई श्रीधरन से होगा।

महिला कांग्रेस की अध्यक्ष लतिका सुभाष ने कहा कि वह कोई पार्टी ज्वाइन नहीं कर रही लेकिन अपने पद से इस्तीफा दे रही हैं। साथ ही वतकारा से सांसद के मुरलीधरन को तिरुवनंतपुरम की नेमोम विधानसभा सीट से टिकट दिया है। साल 2016 के चुनाव में बीजेपी सिर्फ इसी सीट पर जीत दर्ज कर सकी थी। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एम रामचंद्रन ने पार्टी आलाकमान और स्क्रीनिंग कमेटी से विचार-विमर्श के बाद दिल्ली में 86 उम्मीदवारों की सूची जारी की। पार्टी केरल में 92 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।।

कांग्रेस ने अभिनेता धर्माजन को कोझिकोड जिले की बालुस्सेरी सीट से उतारा है। इसी तरह, युवा नेताओं वी टी बलराम को त्रिथला से, ए एम रोहित को पोन्नानी से, डॉ सरीन पी को ओट्टापलम से और के एम अभिजीत को कोझिकोड उत्तर सीट से टिकट मिला है।

Advertisement

राज्य में विधानसभा की कुल 140 सीटें हैं। यहां एक ही चरण के तहत 6 अप्रैल को सभी सीटों पर वोटिंग होगी। नतीजे 2 मई को आएंगे। केरल में फिलहाल सीपीआई (एम) की अगुवाई में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) की सरकार है। यहां मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन हैं। पिछले चुनाव में एलडीएफ को 91 और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) को 47 सीटें मिली थीं। यहां बहुमत के लिए 71 सीटें चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 14 March, 2021
Advertisement