Advertisement
10 September 2025

खड़गे का पीएम मोदी और शाह पर बड़ा आरोप, कहा- 'दोनों नहीं चाहते कि संविधान सुरक्षित रहे'

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे दोनों भारतीय संविधान की रक्षा नहीं करना चाहते हैं और लोकतंत्र को बचाने का इरादा नहीं रखते हैं।

आज दोपहर गुजरात के जूनागढ़ पहुंचे खड़गे ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि विपक्ष का मुख्य उद्देश्य संविधान और लोकतंत्र को बचाना है।

खड़गे ने कहा, "लोकतंत्र में चुनाव लड़ना आम बात है। हमारा मुख्य लक्ष्य संविधान बचाना और लोकतंत्र की रक्षा करना है। जिस धरती पर महात्मा गांधी और वल्लभभाई पटेल जैसे लोगों ने जन्म लिया और देश को आजादी दिलाई, ये दोनों हमारे लिए बहुत सम्माननीय हैं। देश उनकी वजह से एकजुट है। हालांकि, दो अन्य लोग नहीं चाहते कि संविधान सुरक्षित रहे। वे लोकतंत्र को भी नहीं बचाना चाहते।"

Advertisement

उपराष्ट्रपति चुनाव पर बोलते हुए खड़गे ने कहा, "हमारे पास बहुमत नहीं था, हमें जितने वोट चाहिए थे, उतने ही मिले।"

इससे पहले दिन में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि क्रॉस वोटिंग की कथित संभावना की विपक्षी गठबंधन के प्रत्येक घटक द्वारा व्यवस्थित जांच की जानी चाहिए।

तिवारी ने एएनआई को बताया, "अगर क्रॉस-वोटिंग हुई है, तो इंडिया गठबंधन के हर घटक को इसकी गंभीरता से जाँच करनी चाहिए। क्रॉस-वोटिंग एक बेहद गंभीर मामला है। अगर आप जो कह रहे हैं वह सही है या जो सार्वजनिक रूप से सामने आ रहा है या जिसके बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं, उसमें ज़रा भी सच्चाई है, तो इसकी व्यवस्थित और गहन जांच होनी चाहिए।"

उनकी यह टिप्पणी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा हाल ही में संपन्न उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडिया गठबंधन के सांसदों द्वारा क्रॉस वोटिंग की संभावना को लेकर विपक्ष पर निशाना साधने के बाद आई है, जिसमें एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन विजयी हुए थे।

रिजिजू ने कहा कि एनडीए और हमारे सभी मित्र सांसद एकजुट हैं।

रिजिजू ने Χ पर लिखा, "भारत-नेपाल गठबंधन के कुछ सांसदों को विशेष धन्यवाद जिन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के लिए 'अंतरात्मा की आवाज' से वोट दिया। एनडीए और हमारे सभी मित्र सांसद एकजुट हैं। एक विनम्र और कुशल व्यक्ति तथा एक सच्चे देशभक्त को भारत का नया उपराष्ट्रपति चुनने पर सभी को बधाई।"

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव बीएल संतोष ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को कुल संख्या से 15 वोट कम मिले।

संतोष ने एक्स पर लिखा, "मतदान मतपत्रों के माध्यम से हुआ और इंडी गठबंधन को अपनी संख्या से 15 वोट कम मिले। इंडी गठबंधन के नेताओं ने अंतरात्मा की आवाज पर वोट देने का अभियान चलाया था। बदले में उन्हें यह मिला।"

राधाकृष्णन मंगलवार को 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए। राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार न्यायमूर्ति बी सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों से हराया। सी.पी. राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले जबकि न्यायमूर्ति रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले। 15 वोट अवैध घोषित कर दिए गए।

राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले। वह भारत के उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं। न्यायमूर्ति सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले।"

बीजू जनता दल (बीजेडी) ने उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूरी बनाए रखी, जबकि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने भी इसमें भाग नहीं लेने का फैसला किया। शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) ने घोषणा की थी कि वह चुनाव का "बहिष्कार" करेगा, क्योंकि पंजाब के लोग केंद्र और राज्य सरकार से कोई मदद न मिलने से "परेशान और नाराज़" हैं।

उपराष्ट्रपति का पद 21 जुलाई, 2025 से रिक्त है, क्योंकि जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mallikarjun kharge, pm narendra modi, constitution, amit shah
OUTLOOK 10 September, 2025
Advertisement