Advertisement
14 November 2016

वॉर्ड चुनाव नहीं जीत सकने वाला देश का वित्‍त मंत्री है : कीर्ति आजाद

google

 

गौरतलब है कि कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं है। जिसे लेकर ट्विटर पर काफी बातें की जा रही हैं। पूनम आजाद दिल्‍ली भाजपा में उपाध्‍यक्ष थी। उनके भाजपा से आप में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया में खास चर्चा रही। 

प्रतीक शुक्ला (@ipratikshukla) नाम के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया, 'मोदी लहर में कीर्ति आजाद चुनाव जीत गए, नहीं तो वॉर्ड इलेक्शन जीतने की औकात नहीं।' कीर्ति ने इसी ट्वीट का जवाब देते हुए जेटली पर जोरदार हमला किया, साथ ही पीएम मोदी को भी उसमें लपेट लिया। उन्होंने कहा, 'जिसकी वॉर्ड इलेक्शवन जीतने की औकात नहीं वह वित्त मंत्री हैं, हम तो 1999 से जीत रहे हैं जब मोदी गुजरात के मुख्‍यमंत्री भी नहीं बने थे।'

Advertisement

आजाद शुरु से अरुण जेटली की आलोचना करते रहे हैं। आजाद ने डीडीसीए में घोटाले का हवाला देते हुए पूर्व में कहा था कि दिल्‍ली क्रिकेट निकाय के संचालन के दौरान करीब 300 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ। जेटली डीडीसीए के कर्ता धर्ता रहे हैं। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अरुण जेटली, डीडीसीए, कीर्ति आजाद, बिहार, दरभंगा, भाजपा, पंजाब, bihar, arun jaitely, kirti azad, ddca, punjab, bjp
OUTLOOK 14 November, 2016
Advertisement