Advertisement
23 December 2015

कीर्ति आजाद को भाजपा ने किया निलंबित

गूगल

कीर्ति ने वित्तमंत्री अरुण जेटली पर डीडीसीए में भ्रष्टाचार को लेकर सार्वजनिक तौर पर आरोप लगाए। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि अरुण जेटली उसी तरह बेदाग निकलकर आएंगे, जैसे लाल कृष्ण आडवाणी हवाला मामले में आए थे। इससे पहले सोमवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने चुप्पी तोड़ते हुए अरुण जेटली का बचाव किया और कहा कि आम आदमी पार्टी अरुण जेटली के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है। हालांकि शाह ने कीर्ति आजाद पर कोई टिप्पणी नहीं की।

लेकिन कीर्ति आजाद लगातार बिना नाम लिए अरुण जेटली पर निशाना साधते रहे। यहां तक कि पत्रकार वार्ता में भी आजाद ने जेटली का नाम नहीं लिया। डीडीसीए में भ्रष्‍टाचार के खुलासे का दावा करने वाले कीर्ति आजाद ने ट्वीट किया था कि मुझ पर मानहानि का केस क्यों नहीं कर रहे जेटली। इसके बाद माना जा रहा था कि आजाद पर कार्रवाई होना तय है। जैसे ही सत्र का समापन हुआ आजाद को निलंबित कर दिया गया ताकि कांग्रेस सत्र में हंगामा न कर पाए। इससे पहले जेटली को हटाने के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार संसद में गतिरोध पैदा करती रही है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कीर्ति आजाद, भाजपा, अमित शाह, नरेंद्र मोदी, डीडीसीए
OUTLOOK 23 December, 2015
Advertisement