Advertisement
28 April 2017

जानिए, राहुल को शीला दीक्षित ने दी क्या सलाह ?

GOOGLE

एक टीवी चैनल से बात करते हुए शीला ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने के काबिल तो हैं लेकिन उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए और सुगम बनना होगा। हाल में हुए विधान सभा चुनाव के बाद राहुल गांधी को हताश नहीं दिखना चाहिए वर्ना पार्टी के बाकी लोगों में उथल-पुथल शुरू हो जाएगी।

सोनिया का दिया उदाहरण

शीला दीक्षित ने राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी का उदाहरण देते हुए कहा, ‘जब सोनिया ने पार्टी का चार्ज लिया था तो वह हर सुबह दो से तीन घंटे पार्टी के हेडक्वाटर में बिताती थीं, मुझे लगता है कि राहुल गांधी को भी ऐसा ही करना चाहिए।’

Advertisement

गौरतलब है कि शीला दीक्षित ने इससे पहले भी राहुल गांधीपर अपना बयान दिया है। इससे पहले एक साक्षात्कार के दौरान शीला दीक्षित ने कहा था, “राहुल गांधी अभी परिपक्व नहीं हुए हैं और राजनीति में उन्हें अभी और समय मिलना चाहिए।“

एमसीडी चुनाव से दूर रहीं

शीला ने दिल्ली एमसीडी के चुनावों में भी प्रचार नहीं किया था। चुनाव के नतीजे आने पर उन्होंने कहा कि किसी ने उनसे प्रचार के लिए कहा ही नहीं था।साथ ही साथ वे अजय माकन के नेतृत्व पर भी सवाल उठाती रहीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: congress, politics, MCD, RAHUL GANDHI, SHEELA DIKSHIT, ADVICE, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राजनीति, एमसीडी, दिल्ली, सलाह, शीला दीक्षित
OUTLOOK 28 April, 2017
Advertisement