Advertisement
13 March 2018

नरेश अग्रवाल के जाने से कोई नुकसान नहीं, फायदा ही होगाः मुलायम सिंह

File Photo

जया बच्चन पर विवादित बयान देने पर चौतरफा आलोचना से घिरे नरेश अग्रवाल से अब समाजवादी पार्टी भी राहत महसूस कर रही है। नरेश अग्रवाल के भाजपा में शामिल होने पर सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने कहा, ‘उनके जाने से कोई नुकसान नहीं होगा बल्कि फायदा ही होगा।‘

नरेश अग्रवाल की टिप्पणी को लेकर सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी आलोचना की है। चारों तरफ जहां उनके बयान की निंदा हो रही है वहीं अब सपा को उनके जाने को फायदे का सौदा मान रही है। भाजपा में उऩके जाने से विवाद बढ़ने के आसार बढ़ गए हैं। खुले तौर पर भाजपा नेताओं ने ही उनकी टिप्पणी को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी नरेश अग्रवाल को तब से पसंद नहीं करते जब वे 2001 में उनकी सरकार में ऊर्जा मंत्री थे। राजनाथ ने कार्यशैली से तंग आकर उन्हें 2001 में मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था। नरेश ने तब लोकतांत्रिक कांग्रेस बनाई थी और वह राजनाथ सरकार को समर्थन दे रहे थे। अग्रवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे तब राजनाथ को उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा। नरेश ने 19 विधायकों का समर्थन वापस लेने की धमकी दी, पर उसी वक्त अग्रवाल के साथ के 13 विधायकों ने राज्यपाल को यह लिखकर दे दिया कि वे राजनाथ सिंह के साथ हैं। इसके बाद नरेश अग्रवाल को मुंह की खानी पड़ी। तब से उनके और राजनाथ के रिश्ते सामान्य नहीं रहे।

Advertisement

भाजपा में नरेश के जितने चाहने वाले हैं, उससे कहीं ज्यादा नापसंद करने वाले हैं। नरेश अकेले ऐसे नेता हैं, जिन्होंने न केवल हिंदू धर्म पर टिप्पणी की, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: naresh aggrwal, SP, mulayam yadav
OUTLOOK 13 March, 2018
Advertisement