Advertisement
17 May 2018

मोदी सरकार कर रही सत्ता का दुरुपयोग, ED से दिला रही विधायकों को धमकी: कुमारस्वामी

File Photo

कर्नाटक में जारी सियासी उठापटक के बाद आखिरकार बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। वो प्रदेश के तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। लेकिन बीएस येदियुरप्पा के कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद सियासत और भी गरमा गई है।

एक तरफ कांग्रेस ने शपथ ग्रहण के विरोध में धरना शुरू कर दिया है तो जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने भी बीजेपी पर हमला बोला है और लोकतंत्र को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। कुमारस्वामी ने पीएम मोदी पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) जैसे केंद्रीय संस्थानों का गलत प्रयोग करने का आरोप लगाया है।

बीजेपी हमारे लोकतंत्र को बर्बाद कर रही है

Advertisement

येदियुरप्पा द्वारा ली गई शपथ के बाद जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने कहा है कि वो अपने पिता एच डी डेवगौड़ा से विनती करेंगे की वो आगे आएं और इस मामले में सभी रीजनल पार्टियों से बात करें, जिससे कि पता चल सके कि किस तरह बीजेपी हमारे लोकतंत्र को बर्बाद कर रही है। देश के हित में हम सबको एक होना होगा।

केंद्र सरकार की शक्तियों का दुरुपयोग कर रही है मोदी सरकार

कुमारस्वामी ने पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा, 'मोदी सरकार केंद्रीय संस्थानों का गलत प्रयोग कर रही है। मुझे पता है कि वे विधायकों को डरा रहे हैं। कांग्रेस विधायक आनंद सिंह ने बताया कि वो लोग उन्हें ईडी का डर दिखा रहे हैं, उनका एक केस ईडी में है और वे उन्हें बर्बाद कर देंगे। मुझे माफ करिएगा लेकिन मुझे अपने को बचाना है। कांग्रेस के दूसरे विधायक जिन्होंने आनंद से बात की उन्होंने मुझे बताया।'

 

<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="en" dir="ltr">Modi govt is misusing institutions of central govt. I know they are threatening MLAs. Anand Singh (Cong MLA) told &#39;they are using ED, I had a case in ED &amp; they are going to screw me. I&#39;m sorry I have to protect my interest,&#39; another Cong MLA who spoke to Singh told me-Kumaraswamy <a href="https://t.co/QrzW8eHeAR">pic.twitter.com/QrzW8eHeAR</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/996985647679197184?ref_src=twsrc%5Etfw">May 17, 2018</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

 

बीजेपी और उनके मंत्री विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं

वहीं, विधायकों को रिसॉर्ट में बंद किए जाने को लेकर उन्होंने कहा, 'हमारा प्लान अपने विधायकों को बचाना है। बीजेपी और उनके मंत्री हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है। लोगों को केंद्र सरकार के रवैये के बारे में पता होना चाहिए। बीजेपी के पास बहुमत नहीं था फिर भी राज्यपाल ने यह कैसे किया? उन्होंने अपने अधिकारों का गलत प्रयोग किया।'

राज्यपाल वजुभाई कर्नाटक में कर रहे हैं गुजराती व्यापार: कुमारस्‍वामी

न्यूज़18 के मुताबिक, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्‍वामी ने राज्यपाल के इस फैसले पर आपत्ति जताई है। कुमारस्वामी ने कहा कि राज्‍यपाल सिस्‍टम सही करें, गुजराती बिजनेस न करें। उन्‍होंने सवाल किया कि येदियुरप्‍पा ने कहा था कि मैं शपथ लेने के 24 घंटे के भीतर किसानों का कर्ज माफ कर दूंगा, क्‍या अब वह ऐसा करेंगे?

किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला

गौरतलब है कि 15 तारीख को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम आए हैं जिसमें किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला। बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78, जेडीएस को 38 और अन्य के खाते में 2 सीट आई थी। 15 मई को ही दिन में स्पष्ट परिणाम ना आने के चलते कांग्रेस और जेडीएस ने गठबंधन कर लिया। कांग्रेस की ओर से दिए गए प्रस्ताव को देर शाम जेडीएस ने स्वीकार भी कर लिया।

लोकतंत्र को बचाने के लिए साथ खड़ी हों सभी क्षेत्रीय पार्टियां

कुमारस्वामी ने सभी क्षेत्रीय पार्टियों से निवेदन किया है कि वो लोकतंत्र को बचाने के लिए साथ खड़े हों। उन्होंने कहा, 'मैं अपने पिता से निवेदन करना चाहूंगा कि वह सभी क्षेत्रीय पार्टियों से बात करें कि कैसे बीजेपी लोकतंत्र को बर्बाद कर रही है। देश को बचाने के लिए हमें साथ आना होगा।'

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kumarswamy, Modi govt, misusing ED, like institutions, screw congress, MLAs
OUTLOOK 17 May, 2018
Advertisement