Advertisement
16 April 2025

'लाडकी बहिन' योजना जारी रहेगी, इसे खत्म करने का सवाल ही नहीं: अजित पवार

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने की सरकार की लाडकी बहिन योजना जारी रहेगी और इसे खत्म करने का कोई सवाल ही नहीं है।

महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहिन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये दिए जाते हैं। माना जाता है कि पिछले साल राज्य के विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ महायुति की जीत में लाडकी बहिन योजना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

महायुति में भाजपा, शिवसेना और अजित पवार की राकांपा शामिल है। मंगलवार रात पत्रकारों से बातचीत के दौरान पवार ने कहा, योजना के कार्यान्वयन के लिए बजटीय आवंटन किया जा चुका है और इसे खत्म करने का कोई सवाल ही नहीं है।

Advertisement

इससे पहले राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने मंगलवार को कहा था कि योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन अन्य योजना के तहत पहले से ही 1,000 रुपये प्राप्त कर रही 7.74 लाख महिलाओं को 500 रुपये दिए जा रहे है।

वह मीडिया में आई उन खबरों का जवाब दे रही थीं, जिनमें कहा गया था कि लाडकी बहिन योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक मदद उन 7,74,148 महिलाओं के लिए कम कर दी गई है, जो पहले से किसी और सरकारी योजना का लाभ ले रही थीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 'Ladki Behen' scheme, Ajit Pawar
OUTLOOK 16 April, 2025
Advertisement