Advertisement
16 August 2016

भाजपा में चंदे के बदले टिकट की आस, कोश्‍यारी के बयान से तो यही झलक रहा

google

कई नेताओं के नाम लेते हुये उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन के लिए किसी से कुछ ले लेंगे तो किसी से कुछ ले लेंगे। इस दौरान पास बैठे एक नेता का नाम लेते हुये कोश्यारी ने कहा कि 'उनसे' कोष लेंगे तो वह टिकट मांगेंगेे। 

सांसद भगत सिंह कोश्यारी के इस तरह के बयान से सवाल उठ रहा है कि क्या भाजपा को चंदा देने वाले टिकट मांगते हैं? कोश्यारी ने कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश भी की। लेकिन ऐसा बयान देकर विपक्ष को हमले करने का मौका दे दिया है।

कोश्‍यारी ने देहरादून में मुख्‍यमंत्री हरीश रावत के दमाऊ बजाने पर निशाना साधा और कहा कि चुनाव के बाद जनता उन्हें कुर्सी पर नहीं बैठने देगी। दमाऊ बजाने वालों की संख्या कम हो रही है। गांव-गांव जाकर हरीश रावत को दमाऊ बजाना पड़ेगा.

Advertisement

हालांकि जब ये पूछा गया कि मुख्‍यमंत्री प्रत्‍याशी कौन होगा तो अमित शाह और नरेन्द्र मोदी के पास इस सवाल का जवाब होने की बात कहकर कोश्यारी ने पल्ला झाड़ लिया। नैनीताल के तल्लीताल बाजार में कोश्यारी का लेन देन वाला बयान राजनैतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार काफी गरम कर दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भाजपा, भगत सिंह कोश्‍यारी, चंदा, ‍ टिकट, उत्‍तराखंड, चुनाव, donation, uttarakhand, bhagat singh koshyari, bjp, tickets, election
OUTLOOK 16 August, 2016
Advertisement