Advertisement
28 August 2020

नीट-जेईई विवाद: सोनिया की मोदी सरकार से अपील- छात्रों की आवाज सुनें और कदम उठाएं

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश से संबंधित नीट और जेईई की परीक्षाएं कोरोना वायरस महामारी के बीच कराने के निर्णय को लेकर शुक्रवार को कहा कि सरकार को छात्रों की आवाज सुननी चाहिए और उनकी इच्छा के मुताबिक कदम उठाना चाहिए।

सोनिया ने कांग्रेस के ‘स्पीक अप फॉर स्टूडेंट्स सेफ्टी’ अभियान के तहत वीडियो जारी कर कहा, ‘‘मुझे इसका अहसास है कि आप (छात्र) मुश्किल हालात का सामना कर रहे हैं। आपकी परीक्षा के मुद्दे को सबसे ज्यादा महत्व मिलना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह केवल आपके लिए बल्कि आपके परिवार के लिए भी महत्वपूर्ण है। आप हमारा भविष्य हैं। हम बेहतर भारत के निर्माण के लिए आप पर निर्भर हैं।’’

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि छात्रों के भविष्य से जुड़ा कोई निर्णय उनकी सहमति के आधार पर होना चाहिए।

सोनिया ने कहा, ‘‘आशा करती हूं कि सरकार आपकी आवाज सुनेगी और आपकी इच्छा के अनुसार कदम उठाएगी। सरकार को मेरी यही सलाह है।’’

गौरतलब है कि जेईई(मेन) परीक्षा एक से छह सितंबर के बीच होगी, जबकि नीट परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित कराने का कार्यक्रम है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नीट-जेईई विवाद, नीट, जेईई, सोनिया गांधी, कांग्रेस, मोदी सरकार, Congress president Sonia Gandhi, Modi government, students, NEET and JEE Eligibility cum Entrance Test, NEET, Joint Entrance Examination, JEE, COVID-19 pandemic
OUTLOOK 28 August, 2020
Advertisement