Advertisement
26 March 2024

लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने पांच उम्मीदवारों की 7वीं सूची जारी की, टीएन के मयिलादुथुराई से आर सुधा को मैदान में उतारा

file photo

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को पांच उम्मीदवारों की अपनी सातवीं सूची जारी की, जिसमें तमिलनाडु के मयिलादुथुराई निर्वाचन क्षेत्र से आर सुधा को मैदान में उतारा गया है।पिछले चुनाव में मयिलादुथुराई सीट उसकी सहयोगी डीएमके के पास थी। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर इससे पहले तीन बार इस सीट से सांसद रह चुके हैं। पार्टी अब तक 194 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ (एसटी) से डॉ.मेन देवी सिंह, सरगुजा (एसटी) से शशि सिंह, बिलासपुर से देवेंद्र सिंह यादव और कांकेर (एसटी) से बीरेश ठाकुर को टिकट दिया गया है, जबकि तमिलनाडु की माइलादुथुरई सीट से आर सुधा को मैदान में उतारा है।

इससे एक दिन पहले 25 मार्च को कांग्रेस ने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की थी, जिसमें राजस्थान और तमिलनाडु के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था। इसमें चार उम्मीदवार  राजस्थान से अजमेर- रामचंद्र चौधरी, राजसमंद - सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा - डॉ.दामोदर गुर्जर और कोटा- प्रह्लाद गुंजल) थे जबकि एक उम्मीदवार तमिलनाडु से तिरुनेलवेल्ली - एडवोकेट सी रॉबर्ट ब्रूस था। वहीं, मणिपुर के इनर मणिपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह का टिकट काटकर थौनाओजम बसंत कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।

Advertisement

इस बार लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। 543 सीट के लिए 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरण में चुनाव होना है। नतीजे 4 जून को होंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 26 March, 2024
Advertisement