Advertisement
08 October 2020

गुरू को नमन जिन्होंने राहुल को पढ़ाया, 10 दिन में कर्ज माफ, 15 मिनट में चीन साफ; अच्छे क्वालिटी का ये ड्रग्स कहां से लेते: नरोत्तम मिश्रा

File Photo

पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब में आयोजित किसान रैली में केंद्र व मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि यदि हमारी सरकार होती तो हमारी सेना चीन को भारतीय जमीन से बाहर फेंक देती। राहुल के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में मिश्रा ने कहा, “मैं उन गुरू को नमन करता हूं जिन्होंने राहुल गांधी को पढ़ाया है। दस दिन में कर्ज माफ, 15 मिनट में चीन साफ। इतने अच्छे क्वालिटी का ये नशा कहां से लेते हैं।“

राहुल गांधी ने चीन पर बयान देते हुए कहा था, हमारी सरकार थी। मैं गारंटी से कहता हूं कि चीन में इतनी हिम्मत नहीं थी कि वो देश में घुस सके। पूरी दुनिया में एक ही देश है जिसके अंदर आकर कोई दूसरे देश की सेना आई और 1200 स्क्वायर किलोमीटर पर कब्जा कर लिया। और डरे प्रधानमंत्री कहते हैं कि इस देश की जमीन किसी ने नहीं ली। पीएम मोदी खुद को देशभक्त कहते हैं और चीन की सेना देश के भीतर है। हमारी सरकार होती तो उठाकर फेंक देते चीन को बाहर। हमारी सेना 15 मिनट के भीतर चीन को सौ किलोमीटर पीछे धकेल फेंकती। पीएम मोदी देश की शक्ति, किसान की शक्ति को नहीं समझते।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Madhya Pradesh, Home Minister, Narottam Mishra, Rahul Gandhi, China Statement, राहुल गांधी, चीन
OUTLOOK 08 October, 2020
Advertisement