महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने कहा- चुनाव के बीच महायुति में झगड़े शुरू हो गए हैं
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के विधानसभा क्षेत्र बारामती में रैली के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध नहीं करने संबंधी राकांपा अध्यक्ष के बयान को लेकर महायुति को आड़े हाथ लेते हुए कांग्रेस ने दावा किया कि राजग में चुनाव के बीच में झगड़ा शुरू हो गया है।
बारामती से मौजूदा विधायक अजित पवार अपने भतीजे और शरद पवार की अगुवाई वाली राकांपा (एसपी) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। अजित पवार ने कहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अपने विधानसभा क्षेत्र में रैली करने के लिए इसलिए अनुरोध नहीं किया क्योंकि वहां परिवार की लड़ाई है।
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर एक पोस्ट में दावा किया कि महाराष्ट्र में चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में झगड़ा शुरू हो गया है।
कांग्रेस ने कहा, ‘‘अजित पवार ने साफ कहा है कि नरेन्द्र मोदी को मेरे इलाके में रैली करने की जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं…‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता को इस तरह के बयान पसंद नहीं आते।’’