Advertisement
23 June 2022

महाराष्ट्र: उद्धव पर संकट बरकरार, चार और विधायक पहुंचे गुवाहाटी

महाराष्ट्र में उद्धव सरकार की मुश्किलें थमती नहीं दिख रही है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अपील के बावजूद शिवसेना विधायकों के बागी होने सिलसिला अब भी जारी है। बुधवार रात को चार और विधायक गुवाहाटी में शिंदे गुट से जा मिले हैं। वहीं अटकलें यह भी लगाई जा रही हैं कि दो और विधायक आज गुवाहाटी जा सकते हैं।

बुधवार रात को लगभग 8 बजे चार विधायक गुवाहाटी में मौजूद रेडिसन ब्लू होटल पहुंचे। दरअसल, इसी होटल में एकनाथ शिंदे अन्य बागी विधायकों के साथ ठहरे हुए हैं। जानकारी के अनुसार, गुवाहाटी पहुंचे शिवसेना के विधायकों में गुलाबराव पाटील और योगेश कदम भी शामिल हैं। बाकी दो विधायक (मंजुला गावित और चंद्रकांत पाटिल) निर्दलीय हैं।

इससे पहले शिंदे गुट ने 34 विधायकों के दस्तखत वाली चिट्ठी गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी को भेजा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पत्र में कहा गया है कि एकनाथ शिंदे ही शिवसेना विधायक दल के नेता हैं। भरत गोगावले को नया चीफ व्हिप चुन लिया गया है। जबकि शिव सेना ने मंगलवार को शिंदे को विधायक दल के नेता पद से हटा दिया था।

Advertisement

बुधवार को दिनभर चली बैठक के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने देर शाम चौंकाने वाला निर्णय लिया था। वह मुख्यमंत्री आवास छोड़कर मातोश्री (अपने घर) पहुंच गए। साथ ही उन्होंने फेसबुक पर लाइव आकर कहा कि बागी सामने आकर सीधे उनसे बात करें।

फेसबुक संवाद में उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि उनका इस्तीफा तैयार है। वे सीएम पद ही नहीं बल्कि पार्टी प्रमुख पद से भी इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। लेकिन उद्धव ठाकरे का कहना कि जो शिवसैनिकों को जो कुछ कहना है, सामने आकर कहे, उनसे गद्दारी न करे।



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: महाराष्ट्र, महाराष्ट्र राजनीतिक संकट, उद्धव ठाकरे, एकनाथ शिंदे, गुवाहाटी, Maharashtra Crisis, CM Uddhav, Guwahati, SHIVSENA, Ekanath Shinde
OUTLOOK 23 June, 2022
Advertisement