Advertisement
21 September 2025

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का ‘एक्स’ अकाउंट हैक, पाकिस्तान-तुर्की के झंडे पोस्ट किए गए

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) हैंडल रविवार को हैक कर लिया गया। हैकरों ने अकाउंट पर पाकिस्तान और तुर्की के झंडों की तस्वीरें पोस्ट कर दीं और साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग भी की।

यह घटना ऐसे दिन हुई जब भारत और पाकिस्तान एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना दूसरा मुकाबला खेलने जा रहे थे। माना जा रहा है कि हैकर्स ने इसी मौके का फायदा उठाकर यह हरकत की।

सूचना मिलते ही उपमुख्यमंत्री की सोशल मीडिया टीम ने तुरंत साइबर अपराध पुलिस को सतर्क कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि अकाउंट को सुरक्षित करने और नियंत्रण वापस पाने में लगभग 30 से 45 मिनट का समय लगा। फिलहाल अकाउंट बहाल कर दिया गया है और संदिग्ध गतिविधियों को हटाया जा चुका है।

Advertisement

अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है। यह पहली बार नहीं है जब किसी बड़े राजनीतिक नेता का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ हो। इससे पहले भी देश-विदेश में कई प्रमुख हस्तियों के अकाउंट साइबर हमलों का शिकार हो चुके हैं।

सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बढ़ते साइबर हमलों को लेकर विशेषज्ञ लगातार सतर्क रहने और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन जैसी सुरक्षा व्यवस्थाओं का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pakistan turkey flags, X account, twitter, Maharashtra, deputy cm, eknath shinde
OUTLOOK 21 September, 2025
Advertisement