Advertisement
30 June 2015

फ्लाइट को लेट कराने के विवाद में घिरे फडणवीस

outlookindia.com

नई दिल्‍ली। महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक नए विवाद में पड़ गए हैं। आरोप है कि फडणवीस के स्‍टाफ की वजह से एयर इंडिया की एक इंटरनेशनल उड़ान करीब घंटा भर लेट हुई। समाचार चैनल टाइम्‍स नाउ के अनुसार, सोमवार सुबह मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को फडणवीस ने एक घंटा 20 मिनट तक रूकवाए रखा। इसकी वजह सिर्फ इतनी थी कि फडणवीस के पीएम प्रवीण परदेसी अपना पासपोर्ट भूल गए थे। जब तक उनका पासपोर्ट आता विमान को उड़ने नहीं दिया गया। इससे फ्लाइट में मौजूद 250 से ज्‍यादा यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस एक हफ्ते के अमेरिका के दौरे पर गए हैं। सूत्रों का कहना है कि प्रवीण परदेसी गलती से पुराना पासपोर्ट लेकर एयरपोर्ट पहुंचे थे। जब तक उनका पासपोर्ट नहीं आया, एयर इंडिया की इंटरनेशनल उड़ान को टेक-ऑफ नहीं करने दिया गया। आरोप है कि एयर इंडिया ने प्रवीण को दूसरी फ्लाइट से भेजने की बात कही। लेकिन सीएम फडणवीस ने कहा कि अगर उनके अधिकारी को दूसरी फ्लाइट से भेजा जाएगा तो वो भी दूसरी फ्लाइट से ही यात्रा करेंगे। इस पूरे विवाद की वजह से फ्लाइट एक घंटे तक एयरपोर्ट पर ही रुकी रही।

भ्रष्‍टाचार के आरोपों में घिरी महाराष्‍ट्र की भाजपा सरकार के लिए यह विवाद नई मुसीबत पैदा कर सकता है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: bureaucrat, forgets, passport, Maharastra CM, Devendra Fadnavis, एयर इंडिया, इंटरनेशनल उड़ान, महाराष्‍ट्र, मुख्‍यमंत्री, देवेंद्र फडणवीस
OUTLOOK 30 June, 2015
Advertisement