चुनाव के लिए मोदी 'चायवाला' बनते हैं, बाद में 'राफेलवाला': ममता बनर्जी
लोकसभा चुनाव से पहले बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रैली की, वहीं इसके कुछ देर बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेस की। इस दौरान ममता ने पीएम मोदी के चायवाले बयान पर हमला करते हुए कहा कि वे चुनाव के लिए 'चायवाला' बनते हैं और बाद में 'राफेलवाला' बन जाते हैं।
सीएम ममता ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने चाय बागान के कर्मचारियों की पेंशन को लेकर झूठ बोला है। उन्होंने आधी सच्चाई बताई है। मुझे यह कहते हुए शर्म आ रही है कि वे (पीएम मोदी) चुनाव से पहले चायवाला और चुनाव के बाद राफेलवाला बन जाते हैं।
साथ ही सीबीआई विवाद को लेकर भी ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरबीआई से सीबीआई तक, हर कोई उनको बाय-बाय क्यों कर रहा है। ममता ने कहा कि वे भारत को नहीं जानते। वे यहां गोधरा और अन्य विवादों के बाद पहुंचे। वे नोटबंदी और भ्रष्टाचार के मास्टर हैं।
चायवालों से दीदी को इतनी चिढ़ क्यों है: मोदी
गौरतलब कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज जलपाईगुड़ी में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद एक रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि यहां से मेरा पुराना संबंध है। आप चाय उगाने वाले है और मै चाय बनाने वाला, लेकिन चायवालों से दीदी को इतनी चिढ़ क्यों है।
‘मुख्यमंत्री तो दीदी हैं लेकिन दादागिरी किसी और की चल रही है’
पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज पश्चिम बंगाल में एक ऐसी मुख्यमंत्री हैं जो गरीबों की मेहनत से जुटाई पाई-पाई को लूटने वालों के साथ खड़ी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में मां, माटी, मानुष के नाम पर जिनको आपने सत्ता दी, जिनको कम्युनिस्टों के कुशासन से मुक्ति दिलाने का जिम्मा दिया। उन्होंने वही खून-खराबे का पॉलिटिकल कल्चर अपना लिया है। आज स्थिति यह है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तो दीदी हैं लेकिन दादागिरी किसी और की चल रही है। शासन टीएमसी के जगाई और मधाई चला रहे हैं। टीएमसी की सरकार की तमाम योजनाओं के नाम पर बिचौलियों के अधिकार हैं, दलालों के अधिकार हैं। दीदी दिल्ली जाने के लिए परेशान है, बंगाल के गरीबों और मध्यमवर्ग को सिंडिकेट के गठबंधन से लूटने के लिए छोड़ दिया है।' इतना ही नहीं, पीएम ने चिटफंड घोटाले में सबूत मिटाने के आरोपी कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का बचाव करने को लेकर ममता बनर्जी पर जमकर अटैक किया।
ममता के धरने पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी
मोदी ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गुंडागर्दी के इस निजाम से लड़ने के लिए तैयार हैं। देश के इतिहास में पहली बार देखा गया है कि कोई मुख्यमंत्री हजारों गरीब लोगों को लूटने वालों के पक्ष में दिनदहाड़े धरने पर बैठ जाए, लुटेरों की रक्षा के लिए, गरीबों को बर्बाद करने वालों की रक्षा के लिए।' उन्होंने कहा, 'मैं सारदा, नारदा, रोजवैली की ठगी के शिकार हर परिवार को विश्वास दिलाने आया हूं कि चौकीदार इनको छोड़ेगा नहीं। चाहे वह लुटेरा हो या लुटेरों का संरक्षक किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।'
'ममता ने माटी को किया बदनाम, मानुष को किया मजबूर'
मोदी ने कहा, 'सिलीगुड़ी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के साथ क्या बर्ताव किया जा रहा है। नॉर्थ बंगाल की कानून-व्यवस्था की स्थिति कितनी बद्तर हो चुकी है। यहां उद्योग विकसित नहीं किए गए। युवा पलायन के लिए मजबूर हैं। सिंचाई की परियोजनाएं लटकी हुई हैं। ऐसा हाल बनाने के बावजूद उनको कोई परवाह नहीं है। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने माटी को बदनाम कर दिया है और मानुष को मजबूर कर दिया है, जो पश्चिम बंगाल कला और संस्कृति के लिए जाना जाता था वह हिंसा और अलोकतांत्रिक तरीकों के लिए देश और दुनिया में चर्चा में हैं, बदनामी हो रही है।'