Advertisement
13 June 2017

मंदसौर किसान आंदोलन: कांग्रेस नेता सिंधिया गिरफ्तार, धारा 151 के तहत हुई कार्रवाई

Twitter

जानकारी के मुताबिक सिंधिया मंदसौर जाने की कोशिश कर रहे थे। रतलाम  के पास ही कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया, और ज्योतिरादित्य सिंधिया को रोक लिया गया।

बता दें कि किसान आंदोलन भड़कने के बाद सिंधिया मैदान में उतर आए हैं। मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन के हिंसक हाेने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उपवास पश्चात अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कल से राजधानी भोपाल में सत्याग्रह पर बैठेंगे।

पार्टी प्रवक्ता जे पी धनोपिया के अनुसार पार्टी ने कल दोपहर एक बजे शुरु होने वाले 72 घंटे के इस सत्याग्रह के लिए दशहरा मैदान पर सभी तैयारियों को अंजाम दे दिया है। कल से सिंधिया का सत्याग्रह शुरु होगा, जिसमें सिंधिया के अलावा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण यादव भी शामिल होंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: MANDSAUR, Congress, leader, Jyotiraditya Scindia, arrested, under section 151
OUTLOOK 13 June, 2017
Advertisement