Advertisement
19 January 2025

निजी व्यक्तियों से 1.50 करोड़ रुपये के शिक्षा ऋण पर जवाब दें सिसोदिया: भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया से कुछ निजी व्यक्तियों से 1.50 करोड़ रुपये के शिक्षा ऋण के मामले में जवाब मांगा है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि यह ऋण सिसोदिया के बेटे की विदेश में शिक्षा के लिए लिया गया था।

भाजपा पर पलटवार करते हुए आप ने भाजपा से उसके नयी दिल्ली के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की संपत्ति के बारे में सवाल किया।

आम आदमी पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘मनीष सिसोदिया ने बेटे की पढ़ाई के लिए ऋण लिया तो भाजपा में हड़कंप मच गया, जबकि प्रवेश वर्मा ने 55 करोड़ रुपये निजी ऋण समेत 63 करोड़ रुपये की देनदारी घोषित की और भाजपा इस पर कुछ नहीं कह रही है।’’

Advertisement

सिसोदिया के चुनावी हलफनामे का हवाला देते हुए भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री को मिले 1.50 करोड़ रुपये के शिक्षा ऋण में तीन व्यक्तियों ने योगदान दिया था। उन्होंने कहा कि भाजपा सिसोदिया को मिले ऋण की जांच के लिए एजेंसियों से संपर्क करेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Manish Sisodia, education loan, Rs 1.50 crore, private individuals, BJP
OUTLOOK 19 January, 2025
Advertisement